
Q2 Results: सितंबर तिमाही के नतीजों में कई कंपनियों ने शानदार कमबैक किया है। कम से कम छह कंपनियां ऐसी हैं, जो पहले घाटे में चल रही थीं, लेकिन अब मुनाफे में लौट आई हैं। जैन इरिगेशन, वॉकहार्ट, थंगामयिल ज्वैलरी, इंडिया सीमेंट्स, IIFL फाइनेंस और इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों ने तिमाही नतीजों में जबरदस्त सुधार दिखाया है। अब सवाल है कि क्या इनका यह प्रदर्शन शेयर बाजार में नई तेजी की शुरुआत करेगा? आइए जानते हैं इन कंपनियों की पूरी डिटेल
1. जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems)
सबसे पहले बात करते हैं जैन इरिगेशन सिस्टम्स की। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 15.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 9 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। कंपनी की इनकम में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली और ये आंकड़ा 1432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 1192 करोड़ रुपये रही थी। एबिटडा भी इस दौरान 43.3 फीसदी बढ़कर 199 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि मार्जिन 13.9 फीसदी पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 11.65 फीसदी पर थे। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद जैन इरिगेशन के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी।
2. वॉकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt)
फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड भी सितंबर तिमाही के दौरान घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 108 करोड़ रुपये के घाटा में रही थी। जून तिमाही में भी कंपनी 16 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान में रही थी।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 58% बढ़कर 160 करोड़ रुपये हो गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 101 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रहा था। वॉकहार्ट का रेवेन्यू इस दौरान 782 करोड़ रुपये रहा था, जो इसकी पिछली तिमाही में 738 करोड़ रुपये से रहा था। वहीं EBITDA मार्जिन 13.7% से बढ़कर 20.5% हो गया। वॉकहार्ट लिमिटेड के नतीजों के बाद सोमवार 3 नवंबर को इसके शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगते हुए देखा गया था।
3. थंगामयिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery)
थंगामयिल ज्वैलरी ने भी सितंबर तिमाही में शानदार कमाई की है। कंपनी को सितंबर तिमाही में 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले यह इसी तिमाही में 17.4 करोड़ के घाटे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 45% बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,181 करोड़ रुपये रहा था। यह ग्रोथ कंपनी के मजबूत रिटेल सेल्स और फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ी डिमांड के चलते आई है।
ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 106.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 7.5 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन 6.2% रहा, जो पिछले साल के नेगेटिव बेस से काफी बेहतर है। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद आज 4 नवंबर को थंगामयिल ज्वैलरी के शेयरों में करीब 17 प्रतिशत तक की तूफानी तेजी देखने को मिली।
4. इंडिया सीमेंट्स (India Cements)
सीमेंट सेक्टर की कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने भी सितंबर तिमाही में शानदार रिकवरी की है। कंपनी को सितंबर तिमाही में 8.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 339 करोड़ रुपये के घाटा में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 9.3 फीसदी बढ़कर 1,117 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 81.7 करोड़ रुपये रहा। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद से कंपनी के शेयरों में अभी तक मामूली तेजी ही दिखी है।
5. आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance)
IIFL फाइनेंस भी सितंबर तिमाही के दौरान घाटे से मुनाफे में लौट आई है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 376.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 157 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी इस दौरान 6.1 फीसदी बढ़कर 1439 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी की ग्रोथ को रिटेल और गोल्ड लोन से बड़ा सपोर्ट मिला है। तिमाही नतीजों के बाद सोमवार 3 नवंबर को IIFL Finance के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली और इसने अपना नया 52-वीक हाई बनाया था।
6. इंडियन ऑयल (Indian Oil)
भारत सरकार के मालिकाना हक वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भी सितंबर तिमाही के दौरान घाटे से शुद्ध मुनाफे में लौटी है। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 7,817 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसे 169 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 3.9 फीसदी बढ़कर 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1.98 लाख करोड़ रुपये रहा था। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद पिछले एक हफ्ते में इंडियन ऑयल के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है और फिलहाल यह अपने रिकॉर्ड हाई के पास कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 10% टूटा भाव, लगा लोअर सर्किट
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com