Typhoon Tino in Philippines: फिलीपींस के समुद्र में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान टाइफून टिनो देश में तबाही मचाने के लिए तैयार है. पूर्वी फिलीपींस से शुरू हुआ तूफान पश्चिम की ओर जा रहा है और विसायास क्षेत्र में भयंकर तबाही मचा रहा है. फिलीपींस के मौसम विभाग (PAGASA) के अनुसार, तूफान ने 4 नवंबर की आधी रात को 12 बजे के विसायास क्षेत्र में दक्षिण लेयते के सिलागो में लैंडफॉल किया, जिस वजह से इलाके में 155 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश के कारण इलाकों में पानी भर गया है.
Severe flooding struck Villa del Rio 1 in Bacayan, Cebu City, with rising waters sweeping away vehicles due to relentless rains from Typhoon, while floodwaters hit Villa Azalea, Cotcot, Liloan, forcing residents onto rooftops. #TinoPH
Typhoon Kalmaegi (Tino) is bringing… pic.twitter.com/Mg7dBMXz6w
— GeoTechWar (@geotechwar) November 4, 2025
24 घंटे में पश्चिम की ओर बढ़ेगा तूफान
मौसम विभाग पगासा के अनुसार, टाइफून टिनो 4 नवंबर को सुबह 5 बजे सेबु और ऑस्टुरियस के पास पहुंचा, जहां 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं अगले 24 घंटे में टाइफून टिनो तेजी से पश्चिमी की ओर बढ़ेगा और नॉर्दन पलावान को क्रॉस करके 5-6 नवंबर तक पश्चिमी फिलीपींस में तबाही मचाएगा और फिर वियतनाम की ओर जाएगा. इस दौरान जहां भारी बारिश होने का अनुमान है, वहीं 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वियतनाम और थाईलैंड में कैटेगरी-1 का तूफान पहुंचेगा.
🚨 BREAKING: Extreme flooding happening now in Bacayan, Cebu City due to typhoon Talmaegi (TinoPH).
People are pleading for help. pic.twitter.com/MhVFieHsGd
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) November 3, 2025
तूफान की चपेट में आए ये सभी इलाके
पगासा के अनुसार, तूफान से पूर्वी समर और दीनागाट द्वीप, दक्षिणी लेयते और इसके आसपास के क्षेत्र, विसायस और मिंडानाओ के कुछ हिस्से, समर लेयते और कारागा के साथ-साथ दक्षिणी लूजोन के सीमांत क्षेत्र जैसे पलावान और ऑक्सिडेंटल मिंडोरो प्रभावित हो रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद (NDRRMC) ने राहत सामग्री के साथ बचाव दल तैनात कर दिए हैं. पुलिस और डॉक्टरों की टीमें अलर्ट मोड में हैं. अस्पतालों को हाई अलर्ट मोड में रखकर डॉक्टरों की छुट्टियों रद्द कर दी गई हैं. समुद्र तटीय इलाके खाली करा दिए गए हैं.
WATCH:
Bonifacio street in Cebu city is now flooded as heavy rains continue to batter the Visayas due to Typhoon #TinoPH.Power outage in several areas is also being experienced.
🎥 Jers Del @ABSCBNNews @ANCALERTS pic.twitter.com/uORF7tbfLR
— Annie Perez (@feanneperez) November 3, 2025
तूफान से क्या हो सकता है नुकसान?
बता दें कि 150 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण पेड़ और बिजली के खंभे ढह सकते हैं. भारी बारिश होने से बाढ़ आ सकती है और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. अब तक तूफान से फिलीपींस शहर में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. सोमवार की रात को भारी बारिश हुई और विनाशकारी हवाएं चलीं, जिससे पेड़ और खंभे टूटकर गिर गए. वहीं हवाई और सड़क मार्ग प्रभावित हुआ. सेबू शहर के बाकयान इलाके में बाढ़ आने से लोग घरों में फंस गए और बिजली भी ठप हो गई.
Nabaklas ang isang bahagi ng bubong ng bahay sa Barangay Tayud, Liloan, Cebu nang hagupitin ito ng malakas na hangin na dala ng Bagyong Tino ngayong Martes ng umaga, November 4, 2025. (📹: Bayan Patroller Rhob Latras) | via Dabet Panelo, Bayan Mo, Ipatrol Mo pic.twitter.com/X1B1bz1iQw
— ABS-CBN News (@ABSCBNNews) November 3, 2025
तूफान से निपटने की ऐसी है तैयारी
बता दें कि पगासा का अलर्ट जारी होने के बाद पूर्वी समर, लेयते और दक्षिणी लेयते से 150000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया. स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद करके लोगों को सुरक्षित थानों पर रहने का आदेश दिया गया. फिलीपीन एयरलाइंस, एयर एशिया, सेबू पैसिफिक (सेबगो) और सनलाइट एयरलाइन समेत कई कंपनियों ने करीब 75 उड़ानें रद्द कर दी. सरकार ने हाई अलर्ट और इमरजेंसी जारी करके तूफान से निपटने और बचाव करने की अपील देशवासियों से की.
Read More at hindi.news24online.com