राजा रघुवंशी मर्डर केस में 5 खुलासे, सोनम और प्रेमी राज ने क्या रची थी साजिश, कैसे मिटाए थे सबूत?

Raja Raghuvanshi Murder Update: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस की चार्जशीट में हुए खुलासों की जानकारी सामने आई है. चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि वारदात कैसे अंजाम दी गई थी? कैसे हत्या करने और फरार होने की साजिश रची गई? हत्या के बाद सबूत कैसे मिटाए गए और पांचों आरोपियों में से किसने क्या भूमिका निभाई?

इन 5 आरोपियों पर तय हुए आरोप

शिलॉन्ग पुलिस ने ईस्ट खाली जिले की अदालत में 790 पेजों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा, राज के दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर आरोप तय हो गए हैं, वहीं शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ आरोप तय किए जाने हैं. आरोपियों की 5 जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: हनीमून पर सोनम क्यों हुई बेवफा? फिल्म को हिट बनाएंगे 5 किरदार, क्या बोले राजा के भाई

इन धाराओं के तहत तय हुए आरोप

चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 238(A) (साक्ष्य मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए गए हैं. सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से और राज कुशवाह समेत 4 आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ दोष साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

पांचों आरोपियों पर लगे ये आरोप

सोनम रघुवंशी हनीमून के बहाने राजा को मध्य प्रदेश से शिलॉन्ग लाई और फिर वारदातस्थल पर भी ले गई. सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ हत्या की साजिश रची. राज और सोनम मर्डर केस के मास्टरमाइंड हैं. विशाल चौहान ने राजा के सिर में दाओ से हमला किया. आकाश राजपूत ने निगरानी की कि कहीं कोई आ न जाए. आनंद कुर्मी के डॉक्यूमेंट पर फर्जी सिम खरीदे गए.

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी ने पति राजा को जिस जगह मारा, भाई विपिन ने वहां कराई पूजा, सामने आई वजह

सोनम ने हथियार को साफ किया

चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी ने वारदात में इस्तेमाल दाओ नामक हथियार को साफ किया था. इसके लिए उसने न किसी कपड़े का प्रयोग किया और न ही कागज का, बल्कि जंगली घास से उस पर लगे खून के धब्बे साफ करके खाई में फेंक दिया. दाओ से ही राजा का मोबाइल तोड़ा गया और आकाश ने खून से सनी सफेद टी-शर्ट खाई में फेंकी.

साजिशन सोनम ले गई शिलॉन्ग

चार्जशीट में बताया गया है कि सोनम ने शादी से पहले ही राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रच ली थी. साजिश के तहत ही सोनम राजा को हनीमून पर शिलॉन्ग लेकर गई. पहले प्लानिंग थी कि सोनम राजा को चकमा देकर गायब हो जाएगी और अपनी मौत का ड्रामा रचेगी, फिर राज के साथ शादी करके छिपकर रहेगी, लेकिन बाद में राजा की हत्या करने की प्लानिंग बनी.

यह भी पढ़ें: राजा के लिए कफन लेकर पहुंचा था राज, सामने आया वीडियो, मां बोली-सामने आ जाए तो…

पहले असम में करनी थी हत्या

चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया है कि सोनम और राज ने पहले राजा की हत्या असम में करने का प्लान बनाया था, लेकिन गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी के मंदिर में भीड़ होने के कारण वे साजिश को अंजाम नहीं दे पाए, इसलिए प्लानिंग बदल दी और मेघायल के शिलॉन्ग में हत्या करने का प्लान बनाया. सोनम ने नेट पर सर्फिंग करके सोहरा (चेरापूंजी) में प्रतिबंधित जगह सेल्फी पॉइंट का पता लगाया.

विशाल ने किया था पहला हमला

पुलिस ने बताया कि सोनम ट्रैकिंग के बहाने राजा को पहाड़ी पर ले गई और वहां सेल्फी पॉइंट पर समय बिताने की जिद की, जबकि वहां लोगों के जाने पर बैन था. मावलखियात में स्कूटी पार्क करके दोनों सेल्फी पॉइंट पर पहुंचे. पीछे से विशाल, आकाश और आनंद आ गए. विशाल ने रेलिंग के सहारे खड़े राजा पर दाओ से हमला किया. आनंद से गर्दन और कंधे पर कुल्हाड़ी से, फिर आकाश ने सिर पर वार किया.

यह भी पढ़ें: Video: सोनम ने राजा को यहां से फेंका था खाई में, साजिश के तहत ले गई थी सुनसान जगह पर

सोनम बुर्का पहनकर भाग निकली

हमला होने से पहले सोनम वॉशरूम का बहाना बनाकर चली गई थी. पीछे से तीनों ने हत्या करके शव को खाई में फेंक दिया. मौके से सबूत मिटाने के बाद सोनम बुर्का पहनकर भाग निकली और तीनों आरोपियों को 20000 रुपये दिए. शिलॉन्ग से सोनम इंदौर पहुंची और राज के घर में रुकी. वहां से किराए के मकान में शिफ्ट हुई. राज ने सोनम को नया सिम कार्ड दिया. फ्लैट में सोनम के साथ विशाल रुका था.

Read More at hindi.news24online.com