
Trading Strategy : निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर 25700 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में भी हल्की कमजोरी नजर आ रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज साथ नहीं दे रहे हैं। मेटल, कैपिटल मार्केट, डिफेंस और IT शेयरों में आज बिकवाली का दबाव है। चारो सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। साथ ही ऑटो और फार्मा में भी दबाव है। वहीं सरकारी बैंकों और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ठीक ठाक नतीजों के बाद टाइटन में खरीदारी आई है। ये शेयर करीब 3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दमदार रिजल्ट से सिटी यूनियन बैंक का शेयर 8 फीसदी भागा है। लेकिन कमजोर Q2 के चलते पावरग्रिड में मुनाफावसूली आई है। ये शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल है।
बाजार: आज खराब दिन
ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी एक बार फिर 20 DEMA को टेस्ट कर रहा है। आज तो मिडकैप भी गिर रहे हैं। Market breadth भी काफी कमजोर है। हीरो मोटो की बिक्री ने ऑटो सेक्टर का सेंटिमेंट खराब किया है। SBI के नतीजे अच्छे रहे है। देखते हैं प्रेस कॉन्फेंस में क्या निकलता है।
बाजार: अब आगे क्या?
अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी अगर 25,600 के नीचे बंद हुआ तो निगेटिव होगा। लेकिन अब भी शेयरों में अच्छे मौके हैं। आज का बिग स्टॉक Hitachi करीब 15 फीसदी भागा है। आपको बाजार का काफी सिलेक्टिव होना होगा।
अब निफ्टी के लिए 25,600-25,650 पर सपोर्ट और 25,750-25,800 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 57,500-57,700 पर सपोर्ट और 58,200-58,400 पर रेजिस्टेंस है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com