पाकिस्तान में TTP आतंकी ढेर, पुलिस काफिले पर किया था हमला, सेना ने घेराबंदी कर चलाया ऑपरेशन

TTP Terrorists Attack: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने पाकिस्तान पुलिस के काफिले पर हमला किया तो सुरक्षा बलों ने घेरकर आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं कुछ आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं ढेर किए गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. आतंकियों ने बन्नू जिले के मीरानशाह रोड पर नॉर्थ वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) वकार खान के नेतृत्व में जा रहे पुलिस काफिले पर गोलीबारी की थी.

हमला होते देखकर DPO और अन्य पुलिसकर्मियों ने आतंकियों को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों ओर से भारी गोलीबारी हुई, लेकिन आतंकियों को मौके पर कही छिपने का ठिकाना नहीं मिला और वे पुलिस की गोलियों से ढेर हो गए, वहीं कुछ आतंकियों ने जान बचाकर भागना जरूरी समझा. पुलिस ने ढेर किए गए आतंकियों को शवों को कब्जे में लिया और उनके हथियार भी जब्त किए. आतंकी हमले की जानकारी सेना के आला अधिकारियों और सरकार को दी गई.

Read More at hindi.news24online.com