Donald Trump News: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने का दावा किया है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि टैरिफ और ट्रेड डील कैंसिल करने की धमकी देकर उन्होंने भारत और पाकिस्तान में सीजफायर कराया, वरना दोनों देश परमाणु युद्ध की कगार पर खड़े थे, लेकिन उनकी सरकार ने चेतावनी दी कि सीजफायर नहीं किया तो 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे और सभी ट्रेड डील कैंसिल कर देंगे, तब जाकर संभावित परमाणु युद्ध रुका.
🔥 BREAKING: The White House just released the FULL uncut version of President Trump’s 60 Minutes interview – which CBS SPLICED into just 27 minutes.
The original is 73 minutes long.
47 held up VERY well through the entire thing. The fake news doesn’t stand a chance! 🇺🇸 pic.twitter.com/pRZXjBwrLo
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) November 3, 2025
परमाणु युद्ध की कगार पर खड़े थे दोनों देश
राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया कि टैरिफ का कार्ड दुनियाभर के करीब 60 देशों के साथ डील करने में कारगर साबित हुआ. अगर टैरिफ नहीं होते तो देशों के साथ ट्रेड डील नहीं कर पाता. अगर टैरिफ नहीं लगाता तो भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध करते हैं, फिर जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिलता. कई देशों को दोनों का साथ देना पड़ता और फिर तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाता. इसलिए भारत और पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी कि अगर दोनों ने सीजफायर नहीं किया तो वह दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते तोड़ देंगे. दोनों नेता समझदार निकले, कोई कदम उठाने से पहले ही सीजफायर कर गए.
यह भी पढ़ें: ‘चीन-पाकिस्तान और रूस कर रहे परमाणु परीक्षण’, ट्रंप ने कहा- अमेरिका भी शुरू करेगा काम
ट्रंप ने किया 8 युद्ध खत्म कराने का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा, इजरायल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, आर्मेनिया और अजरबैजान, इजरायल और हमास के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान की जंग भी रुकवाई है. सभी देशों को टैरिफ और व्यापार समझौतों का हवाला देकर सीजफायर के लिए मनाया. इजरायल और हमास की जंग रुकवाकर तो गाजा का भला किया है, वहां के लोगों को नरक से भी बदतर जिंदगी से बाहर निकाला है. हाल ही में थाईलैंड और कंबोडिया का शांति समझौता कराकर आया हूं और अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध रुकवाना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: ‘अगर हम हार जाते हैं तो…’, चिंता में डोनाल्ड ट्रंप ईश्वर से कर रहे प्रार्थना, टैरिफ पर आएगा ‘सुप्रीम’ फैसला
क्यों छिड़ी थी भारत और पाकिस्तान में जंग?
बता दें कि भारत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत ने आतंंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. पाकिस्तान ने भारत की इस कार्रवाई का जवाब दिया और ड्रोन-मिसाइल अटैक करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. करीब 5 दिन दोनों देश एक दूसरे पर हमला करते रहे और फिर 13 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. यही सीजफायर करने का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर रहे हैं.
Read More at hindi.news24online.com