
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि युविका चौधरी हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के संग ओम शांति ओम फिल्म में काम किया था. इन दिनों एक्ट्रेस मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं.

युविका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हसीना ने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की.

Hauterfly को दिए इंटरव्यू में युविका ने कहा कि स्ट्रगल के दिनों में उनके साथ काफी कुछ हुआ है, काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. डायरेक्टर्स ने उन्हें काफी कुछ कहा है.

युविका को डायरेक्टर कहते थे आप बहुत स्वीट हैं, बहुत यंग दिखती हैं. लेकिन कैरेक्टर के लिए फिट नहीं बैठती हैं.इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि आप बहुत सुंदर हैं, इसलिए हम आपको फिल्मों में नहीं ले सकते.

डायरेक्टर कहा करते थे कि ये बहुत स्वीट लड़की है, ये नहीं चलेगी.ओम शांति ओम के लिए ऑडिशन दिया था. कॉल आई थी, मिलने पर पता चला कि उन्होंने एड्स में देखा था.

युविका ने कहा कि उन्हें ओम शांति ओम तब मिली थी, जब उन्हें काम की सबसे ज्यादा जरूरत थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें पता चला फिल्म में शाहरुख खान हैं तो उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई.

बता दें युविका ने प्रिंस नरूला के संग शादी की है. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. फिलहाल एक्ट्रे्स अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं.
Published at : 03 Nov 2025 03:13 PM (IST)
Read More at www.abplive.com