‘एनडीए का सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार…’ लालू ने NDA के घोषणापत्र को लेकर साधा निशाना

Lalu Prasad Yadav targeted the NDA manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें एक करोड़ नौकरी और महिलाओं को 2 लाख तक आर्थिक की मदद समेत कई बड़े वादे किए गए। जिसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि एनडीए का सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार।

पढ़ें :- बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव ने एनडीए पर कसा तंज, घोषणापत्र नही सॉरी पत्र लाना चाहिए

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जिन लोगों को अपना घोषणा पत्र पढ़ने तक के लिए समय नहीं है वो लोग उस घोषणा पत्र को लागू कर ही नहीं सकते। उनका इतिहास और वर्तमान ये सिद्ध भी कर चुका है इसलिए जनता अब संकल्प ले चुकी है कि महागठबंधन के प्रण को चुनेंगे , जनता की तेजस्वी सरकार लायेंगे। एनडीए का सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार!’

बता दें कि पटना के होटल मौर्या में सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी-आर प्रमुख चिराग पासवान और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चिनाव के लिए एनडीए का घोषणापत्र जारी किया। जिसमें राज्य में एक करोड़ लोगों को नौकरी, महिलाओं को दो लाख तक आर्थिक की मदद, गरीबों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, 4 शहरों में मेट्रो सेवा और एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया गया है।

Read More at hindi.pardaphash.com