Share Market Crash: सेंसेक्स 466 पॉइंट गिरकर बंद, बाजार में लगातार दूसरे दिन इन 3 वजहों से गिरावट – share markets crash due to these 3 key reasons fii selling global markets impact sensex falls upto 392 points

भारतीय शेयर बाजार में 31 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट है। लेकिन यह एक दिन पहले की गिरावट से कम है। BSE सेंसेक्स लाल निशान में 84,379.79 पर खुला और फिर पिछली क्लोजिंग से 498.8 पॉइंट्स टूटकर 83,905.66 के लो तक गया। NSE निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,863.80 पर खुला और फिर 166.65 पॉइंट ​लुढ़ककर 25,711.20 के लो तक गया। दिन में सेंसेक्स ने 84,712.79 और निफ्टी ने 25,953.75 का हाई देखा।

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 465.75 पॉइंट्स या 0.55% गिरावट के साथ 83,938.71 पर और निफ्टी 155.75 पॉइंट्स या 0.60% गिरावट के साथ 25,722.10 पर सेटल हुआ। निफ्टी पर PSU बैंक और ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से सेलिंग ने मार्केट सेंटिमेंट को कमजोर किया है। एक दिन पहले सेंसेक्स 592.67 पॉइंट्स या 0.70% की गिरावट के साथ 84,404.46 पर सेटल हुआ था। निफ्टी 176.05 पॉइंट्स या 0.68% टूटकर 25,877.85 पर बंद हुआ था।

आज इन वजहों से शेयर बाजार में गिरावट

1. FII की सेलिंग

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को सेलर रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 3,077.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,469.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार का कहना है कि FII की ओर से नए सिरे से की गई बिकवाली से निकट भविष्य में बाजार पर दबाव पड़ सकता है।

2. वैश्विक बाजारों की कमजोरी

अमेरिकी बाजार गुरुवार को निगेटिव जोन में बंद हुए थे। चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे। हालांकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। निवेशक फेडरल रिजर्व के नए नीतिगत संकेतों का आकलन करते हुए सतर्क बने हुए हैं और स्पष्टता के लिए आगामी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

3. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर स्पष्टता की कमी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत घटा दिया है। अब दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह गई है। ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश ट्रेड और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे मसलों पर कई अहम पॉइंट्स पर एक नतीजे पर पहुंच गए हैं। अमेरिका ने चीन के साथ एक साल का व्यापार समझौता किया है। लेकिन दोनों देशों के बीच समझौते पर अभी स्पष्टता की कमी है।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com