लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी सरदार पटेल के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्ना मूल्य में कई साल बाद मात्र ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि करके अंग्रेजी अखबारों में विज्ञापन छपवा रही है
पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले-SIR में जाति से जुड़ा कॉलम भी जोड़े चुनाव आयोग
उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सरकार ने गन्ना मूल्य और भुगतान से जुड़ा विज्ञापन अंग्रेजी अखबार में छपवाया है। बताइए, कितने किसान अंग्रेजी में यह जानकारी पढ़ पाएंगे? अखिलेश ने आगे कहा कि बहराइच की गन्ना मिल बंद हो गई है और जिम्मेदार लोग किसानों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब सरकार के संरक्षण में पल रहे लोग है। साथ ही दावा किया कि अब सरकार मंडियों को भी बेचना चाहती है, जिससे किसानों की समस्याएं और बढ़ेंगी।
Read More at hindi.pardaphash.com