Bandhan Bank का शेयर 6% तक लुढ़का, Q2 नतीजों के बाद CLSA ने रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाए – bandhan bank share falls upto 6 percent clsa downgraded rating cuts target price after q2 results 

बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयरों में 31 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में लगभग 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई। बीएसई पर कीमत 160.40 रुपये के लो तक चली गई। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर के लिए रेटिंग कम कर दी है और टारगेट प्राइस 13.6 प्रतिशत घटा दिया है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को ‘बाय’ से कम करके ‘एक्युमुलेट’ कर दिया है। टारगेट प्राइस 220 रुपये से घटाकर 190 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

बंधन बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 88 प्रतिशत घटकर 112 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 937 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 1310 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1855 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय 2589 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में 2934 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2025 तिमाही में प्रोविजंस और अन्य कंटिन्जेंसीज बढ़कर 1153 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 606 करोड़ रुपये थे। प्रोविजन कवरेज रेशियो 73.7 प्रतिशत रहा।

ब्रोकरेज के तर्क

CLSA का कहना है कि बंधन बैंक की शुद्ध ब्याज आय और प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग कमजोर थे। क्रेडिट कॉस्ट हाई थी। यील्ड में कटौती और रेपो-रेट पास-थ्रू के कारण बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 60 बेसिस पॉइंट्स गिर गया। ब्रोकरेज का कहना है कि शुद्ध ब्याज मार्जिन संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है और वित्तीय वर्ष 2027 में इसमें सुधार होगा। बंधन बैंक के शेयर को कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 14 ने “बाय” रेटिंग दी है, 10 ने “होल्ड” रेटिंग दी है, जबकि 4 ने “सेल” रेटिंग दी है।

Bandhan Bank का मार्केट कैप 26000 करोड़ के करीब

बंधन बैंक का मार्केट कैप 26000 करोड़ रुपये पर है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह एक साल में 11 प्रतिशत कमजोर हुआ है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 192.45 रुपये है, जो 30 जून 2025 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 128.15 रुपये 18 फरवरी 2025 को देखा गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com