Dabur India Q2 Results: डाबर इंडिया का शुद्ध मुनाफा 6.5% बढ़कर 445 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 5.4% का इजाफा – dabur india q2 results net profit rises 6 5 percent to rs 445 crore revenue up 5 4 percent

Dabur India Q2 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया ने आज 30 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 6.5 फीसदी बढ़कर 444.79 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 417.52 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवन्यू इस दौरान 5.4 फीसदी बढ़कर 3,191.32 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,028.59 करोड़ रुपये रहा था।

डाबर इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 6.6 फीसदी बढ़कर 588.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 552.50 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका मार्जिन इस दौरान बेहतर होकर 18.4 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 18.2 फीसदी रहा था।

शेयरों का हाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com