300KM भयंकर स्पीड वाले तूफान ‘मेलिसा’ ने 3 देशों में मचाई तबाही, कहां-कैसे हालात और कितना नुकसान?

Hurricane Melissa Impact: अटलांटिक महासागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘मेलिसा’ भीषण तबाही मचा रहा है. मेलिसा अब कैटेगरी-5 का हरिकेन बन चुका है और 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सदी का सबसे विनाशकारी तूफान है. जमैका, हैती, क्यूबा, बहामास और डोमिनिकन रिपब्लिक में तबाही मचाने के बाद बरमूडा की ओर से बढ़ रहा है. तूफान के कारण 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. तीनों देशों में हाई अलर्ट और इमरजेंसी घोषित है, वहीं सरकार ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

तूफान ने जमैका में मचाई इतनी तबाही

बता दें कि चक्रवाती तूफान मेलिस ने 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को जमैका में दक्षिण-पश्चिमी समुद्र तट पर न्यू होप के पास लैंडफॉल किया था. इस दौरान जमैका में 185 मील प्रति घंटा (300 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चलीं. जमैका के 174 साल के इतिहास में पहला सबसे विनाशकारी तूफान आया, जिसने 5 लाख लोगों को बेघर कर दिया.

बाढ़ आई और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. घरों की छतें उड़ गईं और सड़कें पानी में डूबी गईं. बिजली ठप हो गई और अलग-अलग हादासों में 5 लोगों की मौत हुई. जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने तूफान से मची तबाही पर शोक जताया और कहा कि भारी नुकसान हुआ है, पर हम अपने देश को फिर से खड़ा करेंगे. फिर से पुनर्निर्माण शुरू करेंगे.

—विज्ञापन—

क्यूबा और हैती में बेघर हो गए हैं लोग

जमैका के बाद कैटेगरी-3 का तूफान बनकर मेलिसा बुधवार की शाम क्यूबा पहुंचा, जहां 208 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. तूफान पूर्वी हिस्से में सैंटियागो डे के समुद्र तट से टकराया था, जहां करीब 7 फीट ऊंची समुद्री लहरें उठीं. इससे समुद्र तटीय इलाकों में बाढ़ आ गई और करीब 6 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा.

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने पहले ही हाई अलर्ट और इमजरेंसी घोषित कर दी थी. तूफान से भारी नुकसान होने की चेतावनी भी दे दी थी. तूफान के कारण हैती में करीब 25 लोगों और डोमिनिकल रिपब्लिकन में एक शख्स की मौत हुई है. अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 300 किलोमीटर की स्पीड से फ्लोरिडा के तट से भी टकराया.

अब बरमूडा की ओर बढ़ रहा तूफान

वही चक्रवाती तूफान मेलिसा इस समय बहामास में हैं, जहां यह कैटेगरी-1 का तूफान बनकर टकराया. बहामास में तूफान के असर से जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसके बाद तूफान बरमूडा की ओर बढ़ेगा. कैरेबियन सागर के तापमान ने मेलिसा को मजबूत और विस्फोटक तूफान बनाया, जिससे मची तबाही के बाद मदद करने के लिए अमेरिका ने आपदा राहत टीमें और सहायता भेजी है.

Read More at hindi.news24online.com