Hurricane Melissa Impact: अटलांटिक महासागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘मेलिसा’ भीषण तबाही मचा रहा है. मेलिसा अब कैटेगरी-5 का हरिकेन बन चुका है और 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सदी का सबसे विनाशकारी तूफान है. जमैका, हैती, क्यूबा, बहामास और डोमिनिकन रिपब्लिक में तबाही मचाने के बाद बरमूडा की ओर से बढ़ रहा है. तूफान के कारण 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. तीनों देशों में हाई अलर्ट और इमरजेंसी घोषित है, वहीं सरकार ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
Hurricane Melissa slammed into southwest Jamaica overnight, killing seven and leaving over half a million without power. Officials say 25,000 tourists are stranded as the storm heads toward Cuba, where 700,000 have been evacuated. pic.twitter.com/tj7t3E88t8
—विज्ञापन—— Open Source Intel (@Osint613) October 29, 2025
तूफान ने जमैका में मचाई इतनी तबाही
बता दें कि चक्रवाती तूफान मेलिस ने 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को जमैका में दक्षिण-पश्चिमी समुद्र तट पर न्यू होप के पास लैंडफॉल किया था. इस दौरान जमैका में 185 मील प्रति घंटा (300 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चलीं. जमैका के 174 साल के इतिहास में पहला सबसे विनाशकारी तूफान आया, जिसने 5 लाख लोगों को बेघर कर दिया.
बाढ़ आई और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. घरों की छतें उड़ गईं और सड़कें पानी में डूबी गईं. बिजली ठप हो गई और अलग-अलग हादासों में 5 लोगों की मौत हुई. जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने तूफान से मची तबाही पर शोक जताया और कहा कि भारी नुकसान हुआ है, पर हम अपने देश को फिर से खड़ा करेंगे. फिर से पुनर्निर्माण शुरू करेंगे.
Video from inside Sangster International Airport in Montego Bay, Jamaica, shows a terminal completely flooded and part of the roof destroyed after Hurricane Melissa.
Transport Minister Daryl Vaz says there is no immediate timeline for reopening Sangster International Airport.… pic.twitter.com/Z2RIppHKI6
— TRT World (@trtworld) October 30, 2025
क्यूबा और हैती में बेघर हो गए हैं लोग
जमैका के बाद कैटेगरी-3 का तूफान बनकर मेलिसा बुधवार की शाम क्यूबा पहुंचा, जहां 208 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. तूफान पूर्वी हिस्से में सैंटियागो डे के समुद्र तट से टकराया था, जहां करीब 7 फीट ऊंची समुद्री लहरें उठीं. इससे समुद्र तटीय इलाकों में बाढ़ आ गई और करीब 6 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा.
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने पहले ही हाई अलर्ट और इमजरेंसी घोषित कर दी थी. तूफान से भारी नुकसान होने की चेतावनी भी दे दी थी. तूफान के कारण हैती में करीब 25 लोगों और डोमिनिकल रिपब्लिकन में एक शख्स की मौत हुई है. अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 300 किलोमीटर की स्पीड से फ्लोरिडा के तट से भी टकराया.
Small taste of #Hurricane #MELISSA on SW coast of #Jamaica, just as we started getting raked by violent right eyewall. Belive it or not, this was before the peak conditions, when everything turned white, the screaming sound became unbearable, & we needed to bolt the door shut. pic.twitter.com/PrxFUVkECU
— Josh Morgerman (@iCyclone) October 30, 2025
अब बरमूडा की ओर बढ़ रहा तूफान
वही चक्रवाती तूफान मेलिसा इस समय बहामास में हैं, जहां यह कैटेगरी-1 का तूफान बनकर टकराया. बहामास में तूफान के असर से जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसके बाद तूफान बरमूडा की ओर बढ़ेगा. कैरेबियन सागर के तापमान ने मेलिसा को मजबूत और विस्फोटक तूफान बनाया, जिससे मची तबाही के बाद मदद करने के लिए अमेरिका ने आपदा राहत टीमें और सहायता भेजी है.
Hurricane Melissa category 5 – the strongest storm to strike Jamaica in 174 years .
Look at these devastating video coming from all over Jamaica.#Jamaica #Melissa #Hurricane pic.twitter.com/FAkhVrM5oc
— Rohit Jain 🇮🇳 (@Rohitjain2799) October 29, 2025
Read More at hindi.news24online.com