पवन सिंह का नया गाना ‘जोड़ी मोदी नितीश के हिट होइ’ रिलीज, चुनावी जोश में झूमने पर करेगा मजबूर

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ सुर्खियों में हैं. उनका नया गाना ‘जोड़ी मोदी नितीश जी की हिट होइए’ गुरुवार को रिलीज हुआ और रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से NDA सरकार.” गाने के बोल और बीट्स लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं और पवन सिंह के फैंस इसे चुनावी जोश का नया एंथम बता रहे हैं. आइए इस गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

चुनावी माहौल में छाया पवन सिंह का नया गाना

बिहार में चुनावी माहौल के बीच यह गाना राजनीतिक रंग लिए हुए है. पवन सिंह बीजेपी से जुड़े हुए हैं और पार्टी का प्रचार भी करते हैं. इस गाने में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की तारीफ की है.

गाना रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा व्यूज और 35 हजार से अधिक लाइक्स हासिल कर चुका है.

‘राजाजी के दिलवा’ के बीट पर बना नया सॉन्ग

पवन सिंह के इस नए गाने का म्यूजिक और बीट उनके साल 2022 के सुपरहिट सॉन्ग ‘राजाजी के दिलवा’ से प्रेरित है. शिवानी सिंह के साथ गाए गए उस गाने ने अब तक 280 मिलियन से अधिक व्यूज जुटाए हैं.

फैंस की प्रतिक्रियाएं

गाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, “पवन भैया बोल दिए मतलब हिट होई भैया!” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “पवन भैया जब भी गाना गाते हैं, आग लगा देते हैं.”

कमेंट सेक्शन हार्ट और फायर इमोजी से भर गया है. फैंस ने एक बार फिर पवन सिंह को ‘पावर स्टार’ कहकर सराहा.

पिछले गाने की सफलता

इससे पहले पवन सिंह ने छठ पर्व के दौरान ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ नामक गाना रिलीज किया था. इस गाने के लिरिक्स अशोक शिवपुरी, म्यूजिक रत्नेश सिंह, डायरेक्शन गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की थी. वह गाना भी दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था.

यह भी पढ़ें: Chhath Geet Bhojpuri: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गीत ‘बहंगी लचकत जाए’ हुआ वायरल, छठ घाट की भक्ति और प्यार का खूबसूरत संगम

Read More at www.prabhatkhabar.com