बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलिकॉप्टर खेत में लैंड कराया गया. इसके बाद सिंह और उनके हेलिकॉप्टर की सुरक्षा को लेकर अफवाह उड़ने लगे.
इन अफवाहों के बीच उत्तर प्रदेश स्थित कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी नेता ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी. डेढ़ मिनट के वीडियो में पूर्व सांसद ने कहा कि आज मेरा बिहार प्रदेश के अंदर दिनारा और संदेश विधानसभा में चुनावी सभा का कार्यक्रम था. संदेश विधानसभा कार्यक्रम कर के मैं दिनारा के लिए हेलिकॉप्टर से निकला.
Bihar Election 2025: …तो नीतीश कुमार ही होंगे CM? जेडीयू का पोस्टर वार, ‘बड़े भाई’ का संदेश दिया
क्या है मामला?
पूर्व सांसद ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग खेत में करानी पड़ी. यह किसी प्रकार की घटना नहीं है. लैंडिंग पायलट ने सूझबूझ से करा ली. किसी प्रकार की घटना नहीं घटी. मैं इस समय गाड़ी में बैठकर पटना जा रहा हूं. किसी अफवाह में न आएं. मैं खुद यह पोस्ट कर रहा हूं. किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. हम सभी और हेलिकॉप्टर सुरक्षित है. यहां की जनता और प्रशासन ने हमारा सहयोग किया.
जानकारी के अनुसार संदेश विधानसभा में कार्यक्रम करने के बाद जब सिंह दिनारा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो रहे थे, इसी दौरान मौसम बिगड़ गया. पायलट ने तत्काल लैंडिंग खेत में कराई. बारिश और तेज हवा के बीच यह घटना छोटी सासराम और सरफाफर गांव के मध्य हुई.
स्थानीय लोगों के अनुसार जैसे ही हेलिकॉप्टर खेत में उतरा तत्काल मौके पर लोग पहुंचे और मदद की. सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन और पुलिस की टीम भी पहुंची और बृजभूषण शरण सिंह को पटना के लिए रवाना किया गया.
Read More at www.abplive.com