Trump Jinping Meeting: साउथ कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया. वापस अमेरिका लौटते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने एयरफोर्स-1 में पत्रकारों को बताया कि वे चीन पर लगा टैरिफ 10 प्रतिशत घटा रहे हैं. फेंटानिल पर लगा 20 प्रतिशत टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. चीन पर लगा कुल 57 प्रतिशत टैरिफ भी घटकर अब 47 प्रतिशत रह गया है. घटाया गया टैरिफ तुरंत लागू होगा और उम्मीद है कि अमेरिका में फेंटानिल के कारण हुई मौतों को रोकने में जिनपिंग सहयोग करेंगे.
अमेरिका से सोयाबीन खरीदेगा चीन
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि मीटिंग में चीन के साथ सोयाबीन की खरीद पर सहमति बनी है. चीन जल्दी ही अमेरिका से सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद शुरू करेगा. टैरिफ के कारण चीन ने अमेरिका से सोयाबीन की खरीद बंद कर दी थी, जिस वजह से अमेरिका के किसानों को अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इस वजह से ट्रंप सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन साउथ कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से करीब 100 मिनट बातचीत हुई, जिसमें सोयाबीन की खरीद पर सहमति बनी है.
Read More at hindi.news24online.com