
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
588 करोड़ में बादशाह मसाला की 51% हिस्सेदारी खरीदी। जनवरी 2023 में खरीदी थी बादशाह मसाला में हिस्सेदारी खरीदी।
चार्ट पर एक्यूमलेशन स्ट्रक्चर देखने को मिला।
टेक्वनिकल स्ट्रक्चर अच्छा है। आईटी शेयरों में रीबाउंड देखने को मिल रहा है
आय 1167 करोड़ से बढ़कर 1613 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
आय 1325 करोड़ से बढ़कर 1658 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मुनाफा 117 करोड़ रुपये से बढ़कर251 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
ISC प्रोजेक्ट्स से कंपनी को `307 करोड़ का ऑर्डर मिला।
20 जनवरी 2025 के बाद शेयर सबसे ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में डेली वॉल्यूम भी 7 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा।
मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह दी और लक्ष्य 799 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया।
सीजी पावर की होल्डिंग कंपनी है। मॉर्गन स्टेनली की सीजी पावर पर अच्छी रिपोर्ट आई है।
शेयर में कल 3% गिरावट देखने को मिली।
आशीष वर्मा की पसंद
मुनाफा 132.2 करोड़ रुपये से घटकर 46.95 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,115 करोड़ रुपये से घटकर 2,051 करोड़ रुपये पर रही
DR REDDY’S LABORATORIES <RED>
कंपनी को कनाडा रेगुलेटर से नोटिस मिला। Semaglutide दवा के लिए रेगुलेटर से नोटिस मिला।
मुनाफा 96.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 368 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 6,584 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,511 करोड़ रुपये पर रही
मुनाफा 897 करोड़ रुपये से घटकर 419 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 24,675 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,704 करोड़ रुपये पर रही
मुनाफा 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 88 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 503.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 612.3 करोड़ रुपये पर रही
मुनाफा 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 76 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 843.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 951.3 करोड़ रुपये पर रही
ZYDUS LIFESCIENCES <GREEN>
बद्दी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को USFDA से EIR मिला
मुनाफा 318.6 करोड़ रुपये से घटकर 191.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,081 करोड़ रुपये से घटकर 2049 करोड़ रुपये पर रही
मुनाफा 47.5 करोड़ रुपये से बढ़कर `59.2 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 360 करोड़ रुपये से घटकर 336 करोड़ रुपये पर रही।
कंपनी ने Hanesbrands के साथ मल्टी ईयर करार किया। GEN AI IT 2.0 ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com