Dividend stocks: ये दो सरकारी कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट के साथ पूरी डिटेल – dividend stocks railtel and hpcl announce interim dividends check record date and full details

Dividend stocks: सरकारी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी RailTel Corporation of India Ltd का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.7% बढ़कर ₹76 करोड़ पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹73 करोड़ था।

RailTel का रेवेन्यू 12.8% बढ़कर ₹951.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹843.5 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 19.4% बढ़कर ₹154.4 करोड़ तक पहुंच गया। यह पिछले साल ₹129.3 करोड़ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन भी बेहतर होकर 16.2% रहा, जबकि पिछले साल यह 15.3% था।

RailTel के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10% इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो ₹1 प्रति शेयर के बराबर है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 4 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। भुगतान या डिविडेंड वारंट का डिस्पैच 25 नवंबर 2025 से शुरू होगा। नतीजों के दिन RailTel के शेयरों में तेजी देखने को मिली। BSE पर स्टॉक 2.52% की बढ़त के साथ ₹375.70 पर बंद हुआ।

HPCL भी दे रही डिविडेंड

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,380 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹3,040 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि पिछली तिमाही के ₹3,830 करोड़ से 12.4% कम रहा।

रेवेन्यू 9% घटकर ₹1.01 लाख करोड़ रहा, जबकि EBITDA ₹6,891 करोड़ पर रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन 6.8% रहा। यह अनुमान से ऊपर लेकिन पिछले तिमाही के 6.9% से थोड़ा कम है।

HPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY26 के लिए ₹5 प्रति शेयर (फेस वैल्यू का 50%) इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर 2025 तय की गई है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 27 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। नतीजों से पहले ही HPCL के शेयरों में तेजी रही। NSE पर स्टॉक 4.15% चढ़कर ₹470.90 पर बंद हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com