नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले (Women ODI World Cup 2025 Semifinal) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इंग्लैंड के सामने 320 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका कप्तान लाउरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने 169 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि तजमिन ब्रिट्स और मारिजन कप क्रमश: 45 और 42 रन बनाकर आउट हुईं।
पढ़ें :- भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉड, 27 रन और बना लेती तो रच देती नया कीर्तिमान
वहीं, इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने चार विकेट झटके जबकि लॉरेन बेल ने दो सफलताएं अपने नाम कीं। इसके अलावा नैट सिवर ब्रंट को एक विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, एनेरिए डर्कसन, एनेके बोश, मरिजाने काप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लोए ट्रियोन, नादिने डि र्क्लेक, आयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा।
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, डेनिएले वाइट हॉग, नताली सिवर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल।
Read More at hindi.pardaphash.com