अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे ये मुस्लिम नेता? समर्थन में उतरे एलन मस्क

अमेरिका में अगले राष्ट्रपति की चर्चा तेज हो गई है। साल 2028 में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसमें सबसे आगे जोहरान ममदानी का नाम है। ममदानी इस बार न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के दावेदार हैं। टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क ने एक्स पर लिखा कि जोहरान डेमोक्रेटिक पार्टी का भविष्य है। उन्होंने न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचल का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे ममदानी का समर्थन देती दिखाई दी। मस्क का यह बयान आते ही अमेरिकी राजनीति हलकों में नई बहस छिड़ गई क्योंकि मस्क पहले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक रहे हैं और उनकी राजनीतिक मुहिम को आर्थिक मदद भी दे चुके हैं। मस्क ने जो क्लिप शेयर की उसमें होचल अपने समर्थकों से अमेरिका पर हक वापस लेने के लिए ममदानी को वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। होचुल ने कहा कि यह नवंबर में होने वाले चुनाव के बारे में होचुल ने भीड़ से कहा लेकिन उस ऊर्जा उस जुनून को लेकर 2026 तक आगे बढ़ो ताकि हम प्रतिनिधि सभा सीनेट और अपना देश वापस ले सके।

पूरा मामला समझने के लिए देखिए वीडियो…

—विज्ञापन—

Current Version

Oct 29, 2025 14:43

Edited By

Raghav Tiwari

Reported By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com