TVS Motor में रिजल्ट के बाद बढ़ी बिकवाली, खरीदारी का मौका या बेचकर निकलने का संकेत? – tvs motor share price fall over 1 percent what should investors do check target price

TVS Motor Share Price: टीवीएस मोटर के शेयरों की बिकवाली कारोबारी नतीजे आने के बाद भी नहीं थमी। एक कारोबारी दिन पहले, जब नतीजे आने थे तो उससे पहले यह 2% से अधिक टूटकर बंद हुआ था। अब जब नतीजे आ चुके हैं और यह उम्मीद के मुताबिक ही रही तो इसकी गिरावट अभी थमी नहीं है। आज बीएसई पर यह 1.52% की गिरावट के साथ ₹3501.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.87% फिसलकर ₹3488.35 के भाव तक आ गया था। हालांकि आगे ग्रोथ की अच्छी उम्मीद देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे खरीदने की सलाह दी है तो मौजूदा गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देख सकते हैं।

TVS Motor पर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

मॉर्गन स्टैनले ने टीवीएस मोटर की ₹4,022 के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ईबीआईटीडीए लेवल पर सितंबर तिमाही उम्मीद के मुताबिक रही लेकिन मार्जिन उम्मीद से कमजोर रही। ब्रोकरज फर्म को उम्मीद है कि दोपहिया सेगमेंट को स्कूटराइजेशन और प्रीमियमाइजेशन से सपोर्ट मिल सकता है और दोनों ही मामले में टीसीएस मोटर फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि ग्रोथ, मार्केट शेयर और मार्जिन के मामले में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है।

जेफरीज ने भी ₹4300 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट और ऑपरेटिंग प्रॉफिट की 40-44% की ग्रोथ उसकी उम्मीद के मुताबिक ही रही। कंपनी का वॉल्यूम सालाना आधार पर 23% की रफ्तार से बढ़ा तो ऑपरेटिंग मार्जिन तिमाही आधार पर 12.7% पर स्थिर रहा। प्रति गाड़ी ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही आधार पर 1% बढ़कर नए हाई पर पहुंच गया। जेफरीज को उम्मीद है कि घरेलू दोपहिया मार्केट में टीवीएस का मार्केट शेयर 22 साल के हाई और निर्यात को लेकर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के साथ वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच इंडस्ट्री वॉल्यूम सालाना 10% के सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ेगा। वित्त वर्ष 205-8 के बीच ब्रोकरेज फर्म ने वॉल्यूम के सालाना 16% और ईपीएस (प्रति शेयर कमाई) के 27% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद जताई है

नोमुरा ने आउटपरफॉरमेंस की उम्मीदों पर ₹3970 के टारगेट प्राइस पर टीवीएस मोटर की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में मार्जिन पीएलआई बेनेफिट्स और फॉरेक्स इंपैक्ट के चलते उम्मीद से कमजोर रही लेकिन तिमपिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेजी और नॉर्टन (Norton) के लॉन्च होने से इसकी तेजी को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। नोमुरा को इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में 14% की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है और ऑपरेटिंग लेवरेज पर इसका मार्जिन बढ़ सकता है।

एक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ₹2750 के टारगेट प्राइस पर इसे फिर से सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जीएसटी में कटौती से मांग बढ़ सकती है और नई लॉन्च से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है लेकिन पियर्स के मुकाबले हाई वैल्यूएशन और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते ऊपर की तेजी सीमित रह सकती है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

टीवीएस मोटर के शेयर 14 जनवरी 2025 को ₹2170.05 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह नौ महीने में 70.69% उछलकर 23 अक्टूबर 2025 को ₹3703.95 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com