Cyclone Montha LIVE Updates: Cyclone Montha बीती रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास लैंडफॉल कर गया था। अब इसका कहर बढ़ने लगा है। कल तक यह इसकी हवाएं 10 किमी प्रति घंटे थी, लेकिन आज अलसुबह ही इसकी रफ्तार करीब 20 किमी प्रति घंटा पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 02:30 बजे आंध्र प्रदेश के नरसापुर से करीब 20 किमी मछलीपट्टनम से 50 किमी उत्तर-पूर्व, काकीनाडा से 90 किमी, विशाखापत्तनम से 230 किमी और गोपालपुर (ओडिशा) से 470 किमी दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 घंटों के दौरान इसके तटीय आंध्र प्रदेश से होते हुए लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखने तथा उसके बाद के 6 घंटों के दौरान गहरे दबाव के क्षेत्र में और कमज़ोर पड़ने की संभावना है।
च्रकवात Montha से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बनें रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
Read More at hindi.news24online.com