नई दिल्ली। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) ने नगर निगम दिल्ली (MCD) के 12 वार्डों में होने वाले उप-चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन वार्डों में मतदान 30 नवंबर को संपन्न होगा, जिसके बाद मतगणना की जाएगी। यह उप-चुनाव (MCD Bypolls) उन सीटों पर हो रहा है जहां हाल ही में पार्षद या तो इस्तीफा दे चुके हैं या फिर अन्य कारणों से पद रिक्त हुए हैं।
पढ़ें :- इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद पार्टी दफ्तर खाली कराने का आदेश रद्द, प्रशासन ने थमाया था नोटिस

दिल्ली नगर निगम उप चुनाव (Delhi Municipal Corporation Bypolls ) के लिए नामांकन 10 नवंबर से शुरू होंगे वहीं मतदान 30 नवंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
इस 12 वार्डों में उप चुनाव होंगे
शालीमार बाग
पढ़ें :- Delhi Rain : दिल्ली में आज गिरेंगी राहत की बूंदे! जानें राजधानी के किन इलाकों में होगी कृत्रिम बारिश
अशोक विहार
चाँदनी चौक
चाँदनी महल
द्वारका – बी
दिचाऊं कलां
पढ़ें :- Bahraich News : सिंभावली शुगर मिल दिवालिया, किसानों के फंसे 1.4 अरब रुपये, अखिलेश बोले- भाजपाई भ्रष्टाचार ने शुगर मिलों को गन्ने की तरह निचोड़ा
नारायणा
संगम विहार – ए
दक्षिण पुरी
ग्रेटर कैलाश
विनोद नगर
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
पढ़ें :- तेज प्रताप लालू प्रसाद यादव से हुए खफा, बोले- वे पिता की छत्रछाया में नहीं, अब अपने दम पर करेंगे राजनीति
नोटिफिकेशन और नामंकन – 3 नवंबर
नामांकन भरने की अंतिम तारीख- 10 नवंबर
नामांकन की जांच – 12 नवंबर
नामांकन वापस लेने की तारीख – 15 नवंबर
मतदान – 30 नवंबर 2025 (रविवार) सुबह 7.30 से 5.30 बजे तक
मतगणना – 3 दिसंबर 2025
पढ़ें :- Delhi Crime : सिर्फ लिव इन पार्टनर ही नहीं, UPSC छात्र के पास थे 15 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो
Read More at hindi.pardaphash.com