Earthquake Hits Turkey: तुर्की की धरती भूकंप के तेज झटकों से कांप गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है, वहीं भूकंप का केंद्र सिंदिरगी जिले में धरती के नीचे 5.99 किलोमीटर (3.72 मील) की गहराई में मिला. भूकंप इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर राज्यों में महसूस हुआ. अनादोलु एजेंसी ने आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) ने पुष्टि की कि तुर्की के पश्चिमी बालिकेसिर स्टेट के सिंदिरगी जिले में भूकंप आया.
A strong 6.1-magnitude earthquake struck western Turkey
A strong earthquake shook western Turkey on Monday, causing at least three buildings that were damaged in a previous tremor to collapse, officials said. There were no immediate reports of casualties.#earthquake #deprem… pic.twitter.com/HY2astUzWr
—विज्ञापन—— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 28, 2025
इन राज्यों में हुआ है भूकंप से नुकसान
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने भूकंप आने के बाद मीडिया ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि सिंदिरगी शहर में भूकंप आने के बाद 3 खाली इमारतें और 2 मंजिला दुकान ढह गई. भूकंप के जोरदार झटके लगने से लोगों का दिल दहल गया. कुछ लोगों को घबराहट हुई और चक्कर आए. सिंदिरगी में 2 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए. बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू के अनुसार, भूकंप के झटकों से घबराहट के कारण गिरने से 22 लोग घायल हुए हैं.
6.1 magnitude earthquake strikes Turkey, about 100 miles south of Istanbul, and reduces many buildings to rubble. pic.twitter.com/clxIFxXVzl
—विज्ञापन—— Mr. Lou Rage (@mrlourage) October 27, 2025
राष्ट्रपति एर्दोगन का देश के नाम संदेश
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन ने भी देश के नाम संदेश जारी किया. उन्होंने भूकंप आने के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और देशवासियों की सलामती की दुआ भी मांगी. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में भी उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में इतना ही शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 ही रही थी. उस समय भूकंप आने के बाद गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की खबर थी.
A 6.1 magnitude earthquake shook Turkey and caused buildings to collapse in Sindirgi, Balikesir province, Turkey. pic.twitter.com/TCCr4ZFvwE
— The News Spark (@TheNewsSpark) October 27, 2025
2023 में आया था विनाशकारी भूकंप
बता दें कि तुर्की के बालिकेसिर राज्य में सितंबर महीने में भी 4.9 की तीव्रता वाल भूकंप आया था, जिसका केंद्र धरती के नीचे 7.72 किलोमीटर (4.8 मील) की गहराई में मिला था. इससे पहले साल 2023 में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने तुर्की को तबाही का मंजर दिखाया था. करीब 50000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में इमारतें ढह गई थीं. उस भूकंप से पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6000 लोगों ने जान गंवाई थी.
Read More at hindi.news24online.com