Nifty Outlook: 28 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से – nifty outlook 28 october expert view on market direction key levels global cues and bullish trend analysis

Nifty Outlook: निफ्टी ने शुक्रवार की हल्की गिरावट के बाद सोमवार को दोबारा तेजी का रुख पकड़ा। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते इंडेक्स करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाए रखी।

दिन के बीच में थोड़ी सुस्ती के बाद इंडेक्स फिर मजबूत हुआ और सत्र के अंत में दिन के ऊपरी स्तरों के पास बंद हुआ। निफ्टी ने शुक्रवार का नुकसान पूरा किया और इंट्रा-डे में 26,000 का स्तर पार किया। आखिर में निफ्टी 170 अंक चढ़कर 25,966 पर बंद हुआ।

अब मंगलवार 28 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ। और अब बाजार की नजर किन अहम फैक्टर पर रहेगी।

लार्ज-कैप स्टॉक्स ने दी मजबूती

रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, SBI और HDFC बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स ने बाजार को सहारा दिया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, BEL और बजाज फाइनेंस में दबाव देखने को मिला और ये दिन के प्रमुख लूजर्स रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2% से ज्यादा बढ़े, क्योंकि कंपनी ने फेसबुक-इंस्टाग्राम की मालिक Meta Platforms के साथ एंटरप्राइज AI सॉल्यूशंस बनाने के लिए जॉइंट वेंचर की घोषणा की है। वहीं कोटक बैंक 2% टूटा, क्योंकि उसके Q2 नतीजे उम्मीदों के मुताबिक ही रहे।

वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% तक उछल गए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार अतिरिक्त AGR बकाया पर दोबारा कर सकती है। यह फैसला वोडाफोन आइडिया के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।

सेक्टर और ब्रॉडर मार्केट का मूड

निफ्टी मीडिया और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स बढ़त में बंद हुए। PSU बैंक, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.93% और स्मॉलकैप 100 में 0.82% की बढ़त दर्ज हुई। मिडकैप इंडेक्स ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट देते हुए 52 हफ्तों का नया हाई बनाया।

ग्लोबल संकेतों से मिली ताकत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों ने भारतीय बाजार की चाल को सहारा दिया। अमेरिका में सितंबर 2025 की महंगाई दर (Inflation) 3.0% रही, जो अनुमानित 3.1% से कम थी। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीदें मजबूत हुईं।

साथ ही, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति की खबरों से भी निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देश एक नए ट्रेड डील पर हस्ताक्षर करने के करीब हैं।

बाजार की आगे की दिशा

अब निवेशकों की नजर मंगलवार को आने वाले भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) और अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास (Consumer Confidence) डेटा पर रहेगी।

Q2 अर्निंग सीजन के बीच बाजार में सेक्टर- और स्टॉक-बेस्ड हलचल देखने को मिलेगी। मंगलवार को जिन बड़ी कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें TVS Motor, Tata Capital, Jindal Steel और CAMS शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि मजबूत ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेश (FII) की वापसी और अच्छे कॉर्पोरेट नतीजों की उम्मीद से बाजार में धीरे-धीरे ऊपर की चाल बनी रहेगी।

IPO बाजार में रौनक

दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते बिलियन-डॉलर IPOs की चर्चा है। इसमें Lenskart और MTR की पैरेंट कंपनी Orkla India की पेशकश शामिल है। इन तीनों IPOs के जरिए इस हफ्ते कुल करीब ₹9,500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

निफ्टी पर एक्सपर्ट का नजरिया

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी जल्द ही 26,300-26,400 के रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ सकता है। वहीं, इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,700 के स्तर पर है।

LKP Securities के रुपक डे ने कहा कि निफ्टी की शुरुआत मजबूत रही और दिनभर यह F&O एक्सपायरी से पहले एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। उनके मुताबिक, सेंटीमेंट अब भी पॉजिटिव है क्योंकि इंडेक्स ब्रेकआउट लेवल के ऊपर बना हुआ है। इसलिए गिरावट आने पर बाजार में खरीदारी की संभावना बनी रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर decisively क्लोज होता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 26,500 तक की तेजी दिखा सकता है। वहीं, नीचे की ओर मजबूत सपोर्ट 25,700 पर बना हुआ है।

बुलिश संकेत दे रहा निफ्टी

HDFC Securities के नंदीश शाह ने कहा कि पिछले कई सेशंस से निफ्टी लगातार अपने 5-DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर क्लोज हो रहा है, जो साफ तौर पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 26,104 के हालिया स्विंग हाई के ऊपर क्लोज होता है, तो बेयरिश (bearish) संकेत खत्म हो जाएंगे। फिर इंडेक्स ऑल-टाइम हाई 26,277 या उससे ऊपर के स्तर तक जा सकता है।

JK Tyre Q2 Results: टायर कंपनी का मुनाफा 64% बढ़ा, विदेशी बाजारों में भी तगड़ा प्रदर्शन

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com