ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज होना है। पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन T20 की शुरुआत से पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है और ओपनर खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी..

Australia के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को लगा बड़ा झटका

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच कैनबरा के मैदान पर 29 अक्टूबर को पहला T20 मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम की शानदार ओपनर खिलाड़ी भी चोट की वजह से बाहर हो गई है।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच तो T20 सीरीज शुरू होनी है लेकिन आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल भी चोटिल होकर टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा था और उन्होंने शतक भी जड़ा था।

यह भी पढ़ें : जायसवाल, अय्यर, पंत इग्नोर, तो GT-KKR प्लेयर्स का दबदबा, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम आए सामने

वनडे विश्व कप से बाहर हुई प्रतिका रावल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम के बीच 30 अक्टूबर को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है,और इस बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम की सबसे बेहतरीन ओपनर खिलाड़ी प्रतिका रावल फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गई और अब चोट की वजह से विश्व कप से भी बाहर हो गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। उस मुकाबले में प्रतिका रावल ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन अब वह विश्व कप से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनको चोट लग गई।

अब तक विश्व कप में किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल की बात की जाए तो इस महिला वनडे विश्व कप में प्रतिका सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर थी। पहले स्थान पर स्मृति मंधाना तो दूसरे स्थान पर प्रतिका हैं जिन्होंने अब तक 308 रन बनाए थे। दौरान उनका औसत 51.33 का है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था।

बीते 1 साल में प्रतिका रावल ने भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस महिला विश्व कप में उन्हें शेफाली वर्मा के स्थान पर टीम में जगह मिली थी और अब तक उन्होंने यह साबित किया है कि क्यों उन्हें टीम में चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें : दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान का हुआ ऐलान, टीम को वर्ल्ड चैंपियंस बनाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Read More at hindi.cricketaddictor.com