PTC Industries Share Price : बड़े ऑर्डर के दम पर 3% भागा शेयर, ब्रोकरेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल – ptc industries share price shares surged 3 percent on the back of large orders learn from brokerage how it could move ahead

PTC Industries News : PTC इंडस्ट्रीज के शेयर में आज मजबूती दिख रही है। दरअसल,कंपनी को एक अहम ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर में एक्शन है। फिलहाल ये शेयर 510 रुपए यानी 3.00 फीसदी की तेजी के 17500 रुपए के आसपास कारोबार कर है। आज का इसका दिन का हाई 17,900 रुपए है। कंपनी को DRDO-GTRE से सिंगल क्रिस्टल टर्बाइन ब्लेड के लिए लिए अहम ऑर्डर मिला है। इसके चलते आज ये शेयर जोश में नजर आ रहा है।

फोकस में PTC इंडस्ट्रीज, जानिए और क्या है वजह

PTC इंडस्ट्रीज को हाल ही में Vacuum Arc Remelting (VAR) की कमीशनिंग की है। इसका इस्तेमाल बड़े टाइटेनियम कास्टिंग्स के लिए होता है। सुपरएलाय और टाइटेनियम एलाय कास्टिंग की दुनिया में सिर्फ 2 कंपनियां हैं। इसमें PTC इंडस्ट्रीज शामिल है। सुपरएलाय और टाइटेनियम एलाय कास्टिंग का इस्तेमाल एयरोस्पेस, डिफेंस और टरबाइन में होता है। इसके पहले कंपनी को BrahMos एयरोस्पेस से कंपनी से भी 100 करोड़ के आर्डर मिले थे। ये ऑर्डर टाइटेनियम कंपोनेट और टाइटेनियम मिल फॉर्म के लिए मिले थे।

PTC इंडस्ट्रीज का वैल्युएशन

PTC इंडस्ट्रीज के वैल्युएशन पर नजर डाले तो ये शेयर वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित EPS के 78 गुने और,वित्त वर्ष 2028 के अनुमानित EPS के 34 गुने पर कारोबार कर रहा है।

स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय पर बात करें तो GOLDMAN SACHS ने इस स्टॉक को 24725 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में सालाना 123 फीसदी EPS ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी के डिफेंस कारोबार में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।

जानिए कैसी रही स्टॉक की चाल

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में शेयर 3.97 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 14.76 फीसदी और 3 महीने में 19.63 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक ये शेयर 29.95 फीसदी भागा है। 1 साल में शेयर 47.63 फीसदी भागा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com