रूस में भयंकर एयर स्ट्राइक, यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, 16 घायल और 2 एयरपोर्ट बंद

Ukraine Air Strike: रूस में भीषण हवाई हमला हुआ है, जिसमें करीब 16 लोग घायल हुए हैं और 2 बड़े एयरपोर्ट बंद करने पड़ गए. दरअसल, बीती रात यूक्रेन ने मॉस्को में ड्रोन अटैक किए. एक के बाद एक करीब 35 ड्रोन दागे गए, जिनमें से 28 ड्रोन आसमान में ही ढेर करने का दावा रूस ने किया है. हमले को यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. वहीं हमले के बाद डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com