देशभर में SIR की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, पहले फेज में होंगे 5 राज्य

Nationwide SIR Announcement: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज देशभर में विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग ने SIR की तारीखों का ऐलान करने के लिए आज शाम सवा 4 बजे प्रसे कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बताया जा रहा है कि SIR के पहले चरण में 5 राज्य असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इनमें अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं साल 2026 में कुछ राज्यों में निकाय चुनाव भी होने हैं, लेकिन SIR इन राज्यों में निकाय चुनाव के बाद होगा, यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है. क्योंकि निकाय चुनाव में व्यस्त होने के कारण कर्मचारी SIR को समय नहीं दे पाएंगे.

यह भी पढ़ें: ECI ने जारी की AI कंटेंट को लेकर एडवाइजरी, अब करनी होगी साफ लेबलिंग

—विज्ञापन—

SIR के तहत ऐसे अपडेट की जाएगी लिस्ट

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी संबोधित करेंगे. पहले चरण में करीब 10 से 15 राज्यों में SIR की घोषणा हो सकती हैं, जिनमें अगले 2-3 साल में विधानसभा चुनाव होने हैं. स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा. वोटर लिस्ट से मृत वोटरों के नाम हटाए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन कराकर नए वोटरों के नाम एड किए जाएंगे. डुप्लीकेट वोटर्स की पहचान करके उनके नाम हटाए जाएंगे.

शिफ्ट या ट्रांसफर हो चुके वोटर्स के नाम भी वोटर लिस्ट से निकालकर अपडेट किया जाएगा, ताकि चुनाव होने तक वोटर लिस्ट शुद्ध और विश्वनीय हो जाए. इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. वोटर लिस्ट में शामिल नामों, EPIC नंबर्स, पते, मोबाइल नंबर आदि सभी तरह की जानकारियों की पुष्टि करेंगे. नए वोटर्स का डाटा जुटाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराएंगे. साथ ही नए वोटर्स को वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे. इस तरह फाइनल वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा ऐलान, आचार संहिता के दायरे में इंटरनेट भी, पार्टियों को जारी किए निर्देश

चुनाव आयोग कर चुके CEO से मुलाकात

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की टीम ने सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEO) से मुलाकात करने के बाद ही देशभर में SIR का फॉर्मेट फाइनल किया है. सभी CEO को ऑफिशियल वेबसाइट पर पिछले SIR के तहत अपडेट हुई वोटर लिस्ट अपलोड करने को कहा गया है. दिल्ली की वोटर लिस्ट साल 2008 और उत्तराखंड की वोटर साल 2006 में अपडेट हुई थी, जो राज्य चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. बिहार में SIR हाल ही में हुआ है, जिसकी फाइनल वोटर लिस्ट वेबसाइट पर है.

Read More at hindi.news24online.com