KL Rahul: भारत में रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। भारत की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला भी आग उगल चुका है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की 337 रन की पारी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। केएल ने बल्ले से धमाका मचाते हुए शानदार तिहरा शतक ठोक दिया। केएल की इस शानदार पारी में 47 चौके और 4 छक्कों समेत कुल 51 बाउंड्री शामिल थीं। चलिए आपको बताते हैं कि केएल के बल्ले से यह पारी कब और किस टीम के खिलाफ निकली थी।
उत्तर प्रदेश के खिलाफ राहुल ने ठोका तिहरा शतक
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने 337 रन की ऐतिहासिक पारी रणजी ट्रॉफी 2015 में खेली थी। यह मुकाबला बेंगलुरू में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया था, जिसमें कर्नाटक की ओर से पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक ठोक दिया।
इस मैच में केएल ने कुल 448 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उनके बल्ले से 337 रन की पारी निकली थी। इस दौरान केएल राहुल ने 47 चौके और 4 छक्के मारे थे, जिसकी बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 719/9 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में यूपी पहली पारी में केवल 220 रन पर ढेर हो गया। कर्नाटक ने पहली पारी में पहाड़ जैसी बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यूपी को फॉलोऑन नहीं दिया था।
दूसरी पारी में KL Rahul का तूफान
पहली पारी में 337 रन की धैर्य और संयम भरी पारी खेलने वाले केएल राहुल ने दूसरी इनिंग में तेजी से रन बनाए। केएल राहुल (KL Rahul) दूसरी पारी में 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे, जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला था, लेकिन दूसरी पारी में केएल ने केवल 33 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेल डाली थी, जिसमें 9 चौके शामिल थे।

पहली पारी में 75.22 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले केएल ने दूसरी इनिंग में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत कर्नाटक दूसरी पारी में 215 रन ऑलआउट हो गई।
हालांकि, उन्होंने यूपी के सामने तब तक 715 रन का चट्टान से ऊंचा लक्ष्य रख दिया था। विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 42/2 रन की बना सकी और यह मैच इस तरह ड्रॉ पर समाप्त हो गया। हालांकि, केएल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
6,6,6,6,6,6… संजू सैमसन का कोहराम! 10 छक्कों और 21 चौकों से ठोके 212 रन, विजय हजारे में रचा इतिहास
केएल के कमाल आंकड़े
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और इसके दो साल बाद उन्होंने वनडे और टी20 प्रारूप में भी कदम रख दिया था। केएल ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 65, 88 और 72 मैच खेले हैं, जिसमें 3985, 3092 और 2265 रन बनाए हैं।
इसके अलावा केएल कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और यहां भी उनके आंकड़े बेहद कमाल के हैं। दरअसल, केएल ने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.98 की औसत के साथ 8413 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि, केएल (KL Rahul) भारत के मुख्य बल्लेबाजों में आते हैं, जिन्होंने परिस्थितियों के अनुसार खुद को बल्लेबाजी के किरदार में ढाला है।
4,4,4,4,4,4,4….. रणजी ट्रॉफी में आया अजिंक्य रहाणे का तूफान, चौकों की बौछार कर इतनी गेंदों में बना डाले 159 रन
Read More at hindi.cricketaddictor.com