
ईशा अंबानी ने इवेंट के लिए फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का आउटफिट कैरी किया था. पिंक चमोइज साटिन जैकेट के साथ ईशा अंबानी ने कॉलम स्कर्ट के साथ पेयर किया था.

उनकी इस ड्रेस पर पुराने रोज जरदोजी में मोतियों, सेक्विन और क्रिस्टल के साथ एक शाईनी पैलेट में हाथ से कढ़ाई की गई थी.

डिजाइनर ने खुद इंस्टाग्राम पर बताया है कि ईशा अंबानी के इस डिजाइनर आउटफिट को 35 से ज्यादा कारीगरों ने मिलकर 3,670 घंटों में तैयार किया था.

ये आउटफिट ईशा अंबानी को काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा था और बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

ईशा अंबानी ने इस ड्रेस के साथ ग्रीन एम्राल्ड जूलरी पेयर की थी. ये जूलरी उनकी मां नीता अंबानी के कलेक्शन से थी.

ग्रीन हार्ट शेप एम्राल्ड वाले डबल लेयर नेकलेक और ईयररिंग्स के साथ ईशा अंबानी ने मैचिंग रिंग भी पहनी थी.

ईशा अंबानी ने इस दौरान स्मोकी आई मेकअप किया और ब्राउन लिपस्टिक चुनी. बालों को हाफ ओपन रखकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया था जो उनपर काफी जच रहा था.
Published at : 19 Oct 2025 06:51 PM (IST)
Read More at www.abplive.com