ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के लिए तैयार है भारतीय सेना, आर्मी चीफ द्विवेदी ने बताया प्लान

पाक पर ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना का गौरव पूरे देश में छाया है। पाकिस्तान की नापाक आतंकी हरकत से लोग खफा है। सीडीएस अनिल चौहान ने एक बार पाकिस्तान को खुली धमकी दी है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की तैयारी पर बात की। कहा कि मुझे देखकर बड़ा अच्छा लग रहा है कि जो ब्रीफिंग मुझे मिली है। कल शाम को भी जो मैंने बातचीत की कल शाम को जो ब्रीफिंग मिली बाकी जगह भी मैंने जो बात की थी, उससे मुझे एक विश्वास प्राप्त होता है कि अगर ऐसा मौका मिलेगा तो हम उसके लिए पूरी तैयारी के साथ इस बार जुटे हुए हैं। चाहे वो रिसाला की जरूरत हो, चाहे वो ट्रेनिंग की जरूरत हो, चाहे कमांड कंट्रोल की जरूरत। सीडीएस ने कहा कि अब यह मौका हमें भगवान देगा, वायगुरु देगा, परवरदिगार देगा। वो तो मैं नहीं बोल सकता हूं। लेकिन मैं यही बोल सकता हूं कि अगर यह मौका जब भी मिलेगा तो आप उसमें बिल्कुल अच्छी तरह अच्छे नतीजे की तरफ बढ़ेंगे और नतीजा हमारे फेवर में होगा।

पूरा मामला समझने के लिए देखिए वीडियो…

—विज्ञापन—

Current Version

Oct 04, 2025 10:26

Edited By

Raghav Tiwari

Read More at hindi.news24online.com