भयंकर चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

Kal Ka Mausam Kaise Rahega: मानसून वापस जा चुका है और सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, वहीं देश के कुछ राज्यों में बारिश होने के साथ मौसम करवट बदल चुका है. अगले 2 दिन में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसके असर से अगले एक हफ्ते तक देश उत्तर-पश्चिम भारत में भयंकर बारिश होने का अलर्ट है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं दिल्ली-NCR में भी 3 दिन बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि IMD के अनुसार, देशभर में 9 अक्टूबर तक अगले 6 दिन मौसम कैसा रहेगा?

कब एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ तेजी से समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक्टिव हो रहा है, जो 5 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश का कारण बन सकता है, जो 6 अक्टूबर को चरम पर रहेगा. नया पश्चिमी विक्षोभ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम भारत में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उच्च नमी के साथ एक्टिव होगा.

वहीं पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर गहरा अवदाब चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और यह द्वारका से लगभग 250 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में , नलिया से 270 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 280 किलोमीटर दूर पश्चिम और कराची (पाकिस्तान) से 380 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित हो गया है. अब इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

—विज्ञापन—

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, दिल्ली में कल हल्के बादल छाए रहेंगे, वहीं 5-6 और 7 अक्टूबर को तूफानी हवाएं चलने, बिजली कड़कने और भारी बारिश होने की चेतावनी है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज हुई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है.

उत्तर भारत के इन राज्यों में बरसेंगे बादल

IMD के अनुसार, 5 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना है. 5 और 6 अक्टूबर को पंजाब, 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में, 5 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 6 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बहुत भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से तही हवाएं चल सकती हैं.

Read More at hindi.news24online.com