Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा चुका है और अब एडवांस बुकिंग ने साफ कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाका करने वाली है. खास बात ये है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं और साथ ही वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में आइए अबतक के आंकड़े जान लेते हैं.
कांतारा: चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

‘कांतारा: चैप्टर 1’ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत कई भाषाओं में एडवांस बुकिंग कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक आंकड़े कुछ इस प्रकार रहे–
- कन्नड़: 2,36,462 टिकट
- तेलुगु: 82,189 टिकट
- हिंदी: 76,409 टिकट, IMAX 2D- 366, 4DX- 211, DOLBY CINE- 107
- तमिल: 55,640 टिकट
- मलयालम: 63,118 टिकट
कुल मिलाकर, फिल्म ने बिना ब्लॉक सीट्स के लगभग ₹13.94 करोड़ और ब्लॉक सीट्स मिलाकर ₹21.83 करोड़ की कमाई एडवांस बुकिंग से कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने इस साल रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 (12.5 करोड़), बागी 4 (13.2 करोड़), जाट (9.62 करोड़) और स्काई फोर्स (15.30 करोड़) जैसी कई मूवीज के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट को पछाड़ दिया है.
ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
BOX OFFICE PREDICTION – #KantaraChapter1 (Hindi)
Day 1: ₹12–15 Cr Nett. The film is releasing on a national holiday, so if reviews and word of mouth are positive, it has an outside chance of touching ₹18–20 Cr.
Since the advance bookings are hugely underwhelming in Hindi,…
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 1, 2025
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 के पहले दिन का नेट कलेक्शन हिंदी बेल्ट में लगभग ₹12-15 करोड़ तक रह सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि फिल्म नेशनल हॉलिडे (2 अक्टूबर) पर रिलीज हो रही है, अगर दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो फिल्म का पहला दिन ₹18-20 करोड़ तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी, किसे मिलेगी मात? ट्रेड एक्सपर्ट्स से जानें
Read More at www.prabhatkhabar.com