Avika Gor Wedding: बालिका वधू की ‘आनंदी’ ने की शादी , पति ने गोद में उठाकर दिए पोज

फेमस टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर शादी की  बंधन में बध गयी हैं । एक्ट्रेस ने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी की ।  उनकी शादी ग्रैंड लेवल पर हुई।  दोनों की शादी की खूब चर्चाएन हो रही हैं क्योंकि ये शादी आम शादी नहीं थी। अविका और मिलिंद की शादी नेशनल टीवी पर हुई है।  दोनों ने रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में शादी की है। दोनों शो का हिस्सा हैं. उनकी शादी की सारी रस्में भी शो में ही हुई थीं।

पढ़ें :- Bigg Boss 19 : फरहाना ने अभिषेक बजाज पर फेका पानी, अशनूर संग हुई हाथापाई, क्या कैप्टन हो जाएंगी एविक्ट

 मिलिंद ने अविका को गोद में उठाया

शादी के बाद कपल पैपराजी को खूब पोज दिये । इस दौरान दोनों ने हाथ जोड़कर फोटोज क्लिक करवाई. वहीं मिलिंद ने अविका को गोद में भी उठाया। इसके साथ ही कपल ने डांस भी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। शादी के जोड़े में अविका बेहद खूबसूरत लग रही थी।

दुल्हन के जोड़े में अविका खूब जंचीं

अविका के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने लाल जोड़ा पहना था. रेड हैवी लहंगे के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की हैवी जूलरी पहनी. नथ, मांग टीका, रानी हार और हैवी चूड़ियों से लुक कंप्लीट किया. साथ ही उनकी बिंदी उन्हें बेहद सुंदर बना रही थी।  अविका बेहद सुंदर ब्राइड लग रही थी। वहीं मिलिंद ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी। इसी के साथ ग्रीन हार पहना. दूल्हा बन मिलिंद बेहद हैंडसम लगे. दोनों की शादी की फोटोज वायरल हैं। बता दें कि अविका को शो बालिका वधू में आनंदी के रोल में देखा गया था। इस सीरियल में  उनका बाल विवाह हुआ था।

पढ़ें :- Rakhi Sawant : राखी सावंत ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया अपना पापा, बोली “मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रह रही…..

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com