भारतीय बाजार में सोने-चांदी की चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 1,45,715 रुपये के नए लेवल पर पहुंच गई. वहीं सोना भी 1,16,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छू चुका है. ये स्तर निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सोना-चांदी हमेशा सुरक्षित निवेश (Safe Investment) माने जाते हैं.
सितंबर का महीना निवेशकों के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है. लगातार बढ़ती कीमतों ने साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (Global Market) में भी सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है.
क्यों आ रही है कीमतों में तेजी?
सोना और चांदी की कीमतों के पीछे कई वैश्विक कारण हैं:
- डॉलर की कमजोरी से सोने की मांग बढ़ना.
- भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता.
- निवेशकों का सुरक्षित विकल्प तलाशना.
- विदेशी बाजारों में मजबूत खरीदारी.
निवेशकों के लिए क्या मतलब है?
Add Zee Business as a Preferred Source
बाजार के जानकारों का कहना है कि सोना और चांदी आने वाले समय में और मजबूत हो सकते हैं. जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय सही हो सकता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना और चांदी मजबूत बने हुए हैं.
- सोना डॉलर के मुकाबले ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
- चांदी भी औंस स्तर पर तेजी दिखा रही है.
Conclusion
एमसीएक्स पर सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी ने निवेशकों को बड़ा फायदा दिया है. मौजूदा हालात बताते हैं कि ये तेजी अभी और जारी रह सकती है. हालांकि, अल्पकालिक उतार-चढ़ाव संभव हैं, लेकिन लंबी अवधि में इनकी चमक और ज्यादा दमदार दिख रही है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1- सोना और चांदी क्यों बढ़ते हैं?
क्योंकि आर्थिक अनिश्चितता में इन्हें सुरक्षित निवेश माना जाता है.
2- क्या अभी सोने में निवेश करना सही है?
हां, विशेषज्ञों के मुताबिक सोना सुरक्षित विकल्प है.
3- चांदी ज्यादा तेजी क्यों पकड़ रही है?
क्योंकि इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड लगातार बढ़ रही है.
4- एमसीएक्स क्या है?
यह भारत का प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज है.
5- अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर क्यों पड़ता है?
क्योंकि सोना-चांदी ग्लोबल ट्रेडिंग धातुएं हैं.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com