Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि ट्रिप पर दोनों टीमों के बीच अंताक्षरी का खेल शुरू होता है. हालांकि, तनाव फिर से बढ़ जाता है, जब वसुंधरा कहती है कि जब भी अनुपमा के परिवार से कोई आता है, कोठारी हवेली में हमेशा झगड़े होते हैं.पराग तुरंत बीच में आता है और कहता है कि शाह परिवार के नहीं होने से भी झगड़े होते ही हैं. प्रेम और अंश भी इस बात से सहमत होते हैं और सभी वहां से चले जाते हैं. इसी बीच बाद में अनु अपनी बेटी को मिस कर रही होती है, तो वह उसकी तस्वीर देखती है. देविका यह सब देखती है और उसे हिम्मत बनाए रखने का दिलासा देती है.
अनुज की आवाज सुनकर खुश हो जाती है अनुपमा
अनुपमा के एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि देविका इस ट्रिप के लिए अनु का धन्यवाद करती है.अनु कहती है कि देविका के सहयोग ने ही सबको एक साथ लाया है. वह उम्मीद जताती है कि यह यात्रा परिवार के टूटे हुए रिश्तों को फिर से जोड़ देगी. देविका उसे दिलासा देती है और कहती है कि उसे पूरा विश्वास है कि सब एक साथ जरूर होंगे. बाद में दोनों नेचर को देखने के लिए बाहर निकलती है और खूबसूरती देखकर दंग रह जाती है. बड़े पहाड़ को देखकर अनुपमा अनुज का नाम जोर से पुकारती है. जैसे ही वे जाने वाले होते हैं,अनुपमा को अनुज की आवाज सुनाई देती है. जिससे वह खुशी से झूम उठती है. देविका पूछती है कि क्या कुछ हुआ है, लेकिन अनु उसे कुछ बताती नहीं है, वह पीछे मुड़कर देखती है, उसे ऐसा लगता है जैसे अनुज ने सचमुच उसका नाम पुकारा हो.
अनुपमा को सुनाई देती है उसके मरे हुए बेटे समर की आवाज
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता अपने गांव जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है.हालांकि, अनुपमा को बेचैनी का एहसास होता है,क्योंकि समर के विचार उसे घेर लेते हैं. देविका बताती है कि शायद समर की एनर्जी ही उन्हें सरिता के गांव में खींच लाई है. इसी बीच अनुपमा को समर की आवाज सुनाई देती है,जो उसे बुला रही है, जिससे उसकी बेचैनी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: रोहित सराफ ने को-स्टार सान्या मल्होत्रा संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अलग तरह की सहजता महसूस होती है
Read More at www.prabhatkhabar.com