कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Mallikarjun Kharge Hospitalised: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बेंगलुरु के MS रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनका चेकअप और जरूरी टेस्ट करके बीमारी का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. आज सुबह ही उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.

वहीं मल्लिकार्जुन खरगे की हेल्थ को लेकर कांग्रेस की ओर से अपडेट दिया गया है कि फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष बेंगलुरु में अपने घर पर थे और उन्हें आज सुबह सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी. डॉक्टरों की शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा चिंताजनक बात नहीं है, लेकिन उन्हें टेस्ट करने और निगरानी में रखने के लिए अस्पताल में रखेंगे. डॉक्टरों द्वारा जांच पूरी करने के बाद स्थिति के बारे में स्पष्ट करेंगे.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट हो रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com