Philippines Earthquake Videos: फिलीपींस में आए शक्तिशाली भूकंप ने काफी तबाही मचाई है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इमारतें ढह गईं. सेबू प्रांत के टायन में स्थित ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च भी ढह गया. घरों और इमारतों में दरारें आ गईं. कई इलाकों में बिजली ठप होने पर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. रैंप पर वॉक करती मॉडल तक उछल कर इधर-उधर गिरीं, देखें सोशल मीडिया पर वायरल भूकंप के डराने वाले वीडियो.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com