Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामा के चलते दर्शकों के बीच चर्चा में है. शो की मुख्य किरदार तुलसी की बेटी परिधि अब पूरी तरह निगेटिव शेड में आ चुकी है और अपनी मां और पिता मिहिर को एक-दूसरे से अलग करने की लगातार साजिशें रच रही है. परिधि का चालाक दिमाग हर दिन तुलसी के खिलाफ नई योजना बनाता है.
इस बीच नॉयना को भी परिधि की सच्चाई का पता चल गया है, लेकिन परिधि ने उसे ब्लैकमेल कर अपने साइड में कर लिया है. अब नॉयना भी परिधि की शादी राणविजय से करवाने के लिए मान गई है. आइए बताते हैं अब आगे क्या कुछ होगा.
जेल से छूटते ही वीरेन ने वृंदा से की छेड़छाड़
क्योंकि सास भी कभी बहू की कहानी में नया मोड़ तब आया जब वीरेन जेल से छूटकर वापस आया. ससुराल पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे अजय (उसका साला) उसे तलाक के कागज पकड़ा देता है. बाद में वीरेन को सड़क पर वृंदा दिखाई देती है और वह उससे छेड़छाड़ करने लगता है. वृंदा बुरी तरह घबरा जाती है, लेकिन तभी अंगद वहां आकर वीरेन की जमकर पिटाई कर देता है.
परिधि ने चली वृंदा के खिलाफ घिनौनी साजिश
इसी दौरान परिधि ने गरबा फंक्शन के बहाने वृंदा को बुलाकर उसे सबके सामने बेज्जत करने का प्लान बनाया है. वह न सिर्फ वृंदा को नीचा दिखाना चाहती है, बल्कि अपनी मां तुलसी को भी मानसिक रूप से परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. ऐसे में वो जानबूझकर अपने पिता मिहिर और नॉयना को करीब लाने की कोशिश कर रही है और तुलसी के सामने बार-बार नॉयना की तारीफ करती है, ताकि तुलसी को चोट पहुंचे.
लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है, जब तुलसी की बड़ी बेटी शोभा की एंट्री होती है.
शोभा की एंट्री से क्या मिहिर करेगा घर वापसी?
शोभा अब अपने पिता मिहिर को घर वापस लाने वाली है और साथ ही परिधि और नॉयना की सारी चालों को नाकाम करने के लिए तैयार है.
शोभा की वापसी से मिहिर घर में लौटेगा या नहीं, तुलसी और मिहिर के रिश्ते फिर से ठीक होंगे या नहीं, अब इन सभी सवालों का जवाब आने वाले एपिसोड में देखने को मिल जायेगा.
यह भी पढ़े: They Call Him OG: मेगास्टार चिरंजीवी ने पवन कल्याण की ‘ओजी’ का किया जबरदस्त रिव्यू, फिल्म को बताया ‘हॉलीवुड लेवल’
Read More at www.prabhatkhabar.com