विजयादशमी से पहले दिखा खेसारी लाल यादव का जलवा, इंटरनेट पर छाया ‘चढ़ल बा दशहरा’ देवी गीत

Khesari Lal Yadav Devi Geet: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दशहरा से पहले उनका एक स्पेशल गाना “चढ़ल बा दशहरा” इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. जब भी कोई त्योहार आता है, खेसारी अपने दर्शकों को खास तोहफा देना कभी नहीं भूलते है. इस नवरात्रि भी उन्होंने अपने फैंस के लिए कई गाने रिलीज किए है, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया है. हालांकि उनका ये दशहरा स्पेशल गाना अब फिर से ट्रेंड करने लगा है. बता दें, इस साल 2 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. 

2022 में रिलीज हुआ ये गाना 

साल 2022 में PBR MUSIC के यूट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी दमदार आवाज में गाया है. इसके बोल और संगीत कृष्णा बेदर्दी ने ही दिया है. गाने की सादगी और धुन सुनते ही भक्ति का माहौल बन जाता है और मन माता रानी की पूजा में डूब जाता है. रिलीज के बाद से अब तक इस गाने को 5.8 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. सोशल मीडिया और यूट्यूब के कॉमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने अंदाज में इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

गाने की कहानी 

इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव पंडाल में मां दुर्गा की भक्ति में पूरी तरह डूबे हुए नजर आते हैं. लाल पीले रंग के कपड़ों में, उनके चेहरे पर भक्ति की रौनक साफ दिखाई देती है. तभी गाने में एक लड़की एंट्री करती है, जो किसी आदमी को ढूंढ रही होती है. जब वो खेसारी को माता की पूजा करते हुए देखती है, तो हैरान रह जाती है. ये सीन गाने को और भी दिलचस्प बना देता है और दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखता है. गाना सुन किसी ने लिखा, “गाना सुनकर दिल खुश हो गया.” तो वहीं दूसरे ने कहा, “खेसारी हमेशा धमाल मचाते हैं.”

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Devi Geet: पवन सिंह के ‘नाच धनी धीरे धीरे’ ने नवरात्रि पर मचाया धमाल, डिंपल सिंह संग किया जबरदस्त डांस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि पर फिर गूंज उठा खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘दुअरा जगराता होई’, 160 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

Read More at www.prabhatkhabar.com