Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा. सीरियल में गीतांजलि का किरदार कुछ महीने पहले ही मेकर्स लेकर आए है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि गीतांजलि का ट्रैक मेकर्स अब खत्म करने वाले हैं. गीतांजलि यानी रुहीन अली का किरदार आने वाले एपिसोड में खत्म होने वाला है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने खुद कंफर्म कर दिया है.
गीतांजलि का ट्रैक होगा खत्म
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रुहीन अली ने कंफर्म किया कि उनका ट्रैक ये रिश्ता क्या कहलाता है से खत्म हो रहा. एक्ट्रेस ने बताया, “हां गीतांजलि का किरदार जल्द ही मर जाएगा, लेकिन मैं ट्रैक के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती.” गॉसिप टीवी की अनुसार, गीतांजलि एक खाई से गिर जाएगी और उसकी कहानी खत्म हो जाएगी. इस घटना के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा. अभीरा इस मुश्किल घड़ी में अरमान का साथ देगी.
जानें ट्रैक में क्या दिखाया जाएगा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा, दादी सा और मायरा होटल को बचान की पूरी कोशिश कर रही है. उसी रिसॉर्ट में हनीमून के लिए गीतांजलि, अरमान के साथ आती है. अरमान और अभीरा की बढ़ती नजदीकियों से गीतांजलि को जलन होती है. वह उसे अरमान से दूर रहने के लिए कहती है. दूसरी तरफ कुकिंग प्रतियोगिता में मायरा चाहती है कि अभीरा हिस्सा लें. हालांकि मायरा की तबीयत खराब होती है और अभीरा इसमें पार्ट नहीं लेना चाहती. मायरा की जिद्द के आगे वह प्रतियोगिता में भाग लेती है. अरमान उसे यकीन दिलाता है कि वह मायरा का ध्यान रखेगा. इन सबके बीच सुंदर के झूठ से पर्दाफाश होगा. दादी सा भूत का गेटअप बनकर उससे सारा सच निकलवा लेगी.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twists: कावेरी का भूत सुंदर का सच सबके सामने लाएगा, अरमान और अभीरा का प्लान होगा हिट
Read More at www.prabhatkhabar.com