शेयर बाजार में हेरफेर की ‘फिल्मी कहानी’ – seacost shipping services ltd shares fell more than 70 percent in a year watch video to know what stock market manipulation news is related to this company and what actions has sebi taken against it

मार्केट्स

शेयर बाजार में हेरफेर का ऐसा मामला इससे पहले आपने शायद ही सुना होगा। एक कंपनी ने निवेशकों से पैसे उठाए, लेकिन ये पैसे कंपनी के खाते से कहीं और चले गए। जब कंपनी के शेयर गिरने लगे और इसकी जांच हुई तो एक अजीबोगरीब सफाई पेश की गई। कंपनी ने बताया कि उसके प्रमोटर यानी कंपनी के मालिक के बेटे की किडनैपिंग हुई थी और ये पैसे किडनैपर को फिरौती के रूप में दे दिए गए। मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, SEBI ने जब कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर से पूछताछ की, जिनका काम ही ऐसी हेरफेर गतिविधियों की रोकना और उसके बारे में अलर्ट करना है, तो उन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने बताया कि फिरौती तो दूर की बात है, सबसे पहले कंपनी ने निवेशकों से पैसे जुटाए, उन्हें इसी बात की जानकारी नहीं है। जब किडनैपिंग से जुड़े एफआईआर और पुलिस कंप्लेन रिपोर्ट मांगी गई, तो सेबी को पता चला कि ऐसी कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है। अब सेबी ने इस पूरे मामले की जांच के बाज कंपनी और उसके अधिकारियों को न सिर्फ शेयर बाजार से बैन किया है, बल्कि उनके ऊपर करोड़ो रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह पूरा मामला क्या है? आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com