Stocks to BUY: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आ सकती है 24% तक तेजी, JM फाइनेंशियल ने दी ‘Buy’ रेटिंग – vishal mega mart shares likely to rally 24 percenr says jm financial initiates buy rating

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों को ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा भाव से लगभग 24% तक की तेजी का संकेत देता है। JM फाइनेंशयिल का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट की मजबूत ग्रोथ क्षमता, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी, आक्रामक विस्तार योजनाएं और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन इसे संगठित रिटेल सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट के पास देश के 472 शहरों में 717 स्टोर है, जो देश के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। कंपनी का 70% से ज्यादा रेवेन्यू टियर-2 और छोटे शहरों से आता है।

जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने बाजार में जो अपनी अलग पहचान बनाई है, उसके पीछे कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट मिक्स और कम पेनट्रेंशन वाले बाजारों में रणनीतिक उपस्थिति को सबसे अधिक श्रेय है। कंपनी के प्रोडक्ट मिक्स में 44% अपैरल, 28% FMCG और करीब 28% जनरल मर्चेंडाइज है।

करीबकी 73% बिक्री प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स से होती है, जिससे मार्जिन बेहतर बनता है। एसेट-लाइट मॉडल के कारण कंपनी तेजी से अपने स्टोर की संख्या का विस्तार कर पा रही है और राइवल कंपनियों की तुलना में बेहतर रिटर्न कमा रही है।

IPO से अब तक का सफर

विशाल मेगा मार्ट ने दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में एंट्री की थी। कंपनी का आईपीओ 78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था और इसका साइज करीब 8,000 करोड़ रुपये थे। अगस्त 2025 में इस स्टॉक ने ₹157.75 का हाई लगाया, जिससे निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक हो गया। सोमवार 29 सितंबर को यह शेयर लगभग 141 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था, यानी IPO प्राइस से 81% ऊपर।

ग्रोथ आउटलुक

JM फाइनेंशियल का अनुमान है कि आने वाले 15 सालों में कंपनी लगभग 1,500 नए स्टोर जोड़ सकती है और हर साल करीब 100 स्टोर जुड़ सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने नए शहरों/कस्बों में प्रवेश करेगी, बल्कि मौजूदा शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाकर भी स्टोर का विस्तार कर सकती है। ब्रोकरेज ने कहा, “विशाल मेगा मार्ट अभी जिन शहरों में मौजूद है, उनमें से 81 प्रतिशत शहरों में उसके केवल 1 स्टोर है। कंपनी अब उन ऊंचे प्रति व्यक्ति जीडीपी वाले राज्यों में विस्तार पर फोकस कर रही है, जहां इसकी पहुंच कम है।”

वैल्यूएशन और टारगेट

जेएम फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विशाल मेगा मार्केट फिलहाल वित्त वर्ष 2028 की अनुमानित आय के 48x P/E पर कारोबार कर रहा है, जो D’Mart से 24% कम है। हालांकि इसके बावजूद इसका रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ ज्यादा है और रिटर्न रेशियो भी दोगुने से अधिक हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का बड़ा एड्रेसेबल मार्केट और प्रोडक्ट मिक्स इसे प्रीमियम वैल्यूएशन का हकदार बनाता है।

जेएम फाइनेंशियल ने कहा, “हमारा आकलन है कि विशाल मेगा मार्ट संगठित रिटेल सेक्टर में लंबी दौड़ का घोड़ा साबित होगा। मजबूत विस्तार रणनीति और बेहतर मार्जिन इसे निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।”

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com