
श्रेया सरन ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से ही की थी. उनकी पहली फिल्म ‘इष्टम’ थी. जो साल 2001 में आई थी.

फिर दो साल बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा. यहां उनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी. जिसमें वो रितेश और जेनेलिया संग नजर आई थी.

इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘आवारापन’, ‘मिशन इंस्ताबुल’, ‘ना घर के ना घाट के’, ‘गली गली चोर’ है, ‘जिया गाजियाबाद’, ‘दृश्यम’, ‘फेमस’, ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में काम किया.

एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा फेम अजय देवगन के साथ ‘दृश्यम’ से मिला था. इस फिल्म ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.

अब एक्ट्रेस का बोलबाला बॉलीवुड और साउथ में है. एक्ट्रेस दोनों सिनेमा के कई बड़े सुपरस्टार संग काम कर चुकी हैं.

श्रेया ने आंद्रेई कोसचीव से शादी की है. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. आंद्रेई एक बिजनेसमैन और टेनिस प्लेयर हैं.

श्रेया और आंद्रेई एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं. जिसके साथ अक्सर कपल सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करता रहता है.

श्रेया अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.

श्रेया सरन 43 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उनका ये परफेक्ट फिगर फैंस को दीवाना बनाए रखता है.

बता दें कि एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जो उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं.
Published at : 29 Sep 2025 06:41 PM (IST)
Tags :
Shriya Saran Bollywood
Read More at www.abplive.com