लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में हमने बदलते हुए भारत को देखा है, वैश्विक पटल पर भारत के Perception को बदलते हुए देखा है। आज लखनऊ से उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिकाओं एवं 545 नगर पंचायतों के सम्मानित अध्यक्षों, सदस्यों सहित कुल 13,800 जनप्रतिनिधियों के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विषय पर वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। पूर्ण विश्वास है कि ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की सिद्धि हेतु सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि गण अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
पढ़ें :- सुना है BJP के 4 विधायक भी फ़िल्म देखने नहीं गये, लगता है ‘व्हिप’ जारी करना भूल गये थे…CM योगी पर बनी फिल्म पर अखिलेश यादव का तंज
हर नगर निगम में Integrated Command and Control Center बन चुका है… pic.twitter.com/LWBOMJaZC0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 29, 2025
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ के साथ सभी नगर निकायों को जोड़ने के लिए आपके बीच आया हूं। मुझे प्रसन्नता है कि, इन आठ वर्षों में हमारे दो नगर निकायों लखनऊ और गाजियाबाद ने अपने बॉन्ड जारी किए। अन्य नगर निकायों ने अपने बॉन्ड को प्रस्तावित किया है। ये ब्रॉडिंग होती है किसी भी नगर निकाय की।
पढ़ें :- पर्व और त्योहारों के समय माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं, अगर किसी ने दुस्साहस किया तो उनको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: सीएम योगी
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ के साथ सभी नगर निकायों को जोड़ने के लिए आपके बीच आया हूं… pic.twitter.com/XerObt277b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 29, 2025
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हर नगर निगम में Integrated Command and Control Center बन चुका है। हम वहां एक जगह बैठक पूरे नगर निकाय की सफाई की व्यवस्था को देख सकते हैं। पुलिस वहां से सुरक्षा और ट्रैफिक की व्यवस्था को देख सकती है। ये सभी हमारे लिए एक नए मॉडल हैं। साथ ही कहा कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार 27—28 घंटे तक चर्चा चली और हर सदस्य ने विकास के बारे में बोला। ये जातिवादी और परिवारवादी राजनीति नहीं बल्कि विकास हमारा एजेंडा होना चाहिए। यही वर्तमान और भविष्य को संवारेगा।
पढ़ें :- ‘आई लव मोहम्मद’ के बाद ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ के लगे होर्डिंग्स, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
Read More at hindi.pardaphash.com