“T20 तुम्हारे बस की नहीं”, श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल हुए सस्ते में आउट, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

एशिया कप 2025 के सुपर-4 का अंतिम मुकाबला इस समय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत की शुभ शुरुआत की जिम्मेदारी लेकर आए उप कप्तान शुभमन गिल एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में एक बार फिर फ्लॉप रहे।

एक तरफ जहां उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा विपक्षी टीमों पर रनों की वर्षा कर रहे हैं तो उप कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे। सुपर-4 के अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ गिल केवल 4 रन ही बना सके, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि गिल के आउट होने के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

4 रन बनाकर Shubman Gill लौटे पवेलियन

श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी से टीम इंडिया को एक तेज शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन एक बार फिर शुभमन गिल ने सभी को काफी निराश किया। इस मैच में गिल ने कुल 3 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने केवल 4 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका शामिल था।

गिल को इस मैच में श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर महेश थीक्षाना ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली थी, जिसपर ड्राइव की कोशिश में उन्होंने जल्दी शॉट खेल दिया और गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर वापस थीक्षना के पास चली गई। गेंदबाज ने शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए गिल का अद्भुत कैच पकड़ा। इस तरह से थीक्षना ने भारत को उप कप्तान का विकेट लेकर पहला झटका दिया।

पूरे टूर्नामेंट में हुए हैं फ्लॉप

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 20 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन, ओमान के खिलाफ 5 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 29 रन और अब श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाए हैं।

अगर सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन की पारी को हटा दिया जाए तो अन्य पांच पारियों में वह बल्ले से बड़ा कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

इस टूर्नामेंट में गिल ने अब तक सिर्फ 115 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिल व्हाइट बॉल में किस तरह की फॉर्म से जूझ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

शुभमन गिल के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को खूब ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक फैन ने लिखा कि शुभमन गिल फैन इस पारी के बाद एक और बहाना मारेंगे।

वहीं, एक फैन ने शेर की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि एक जो अजीत अगरकर देखते हैं और दूसरा जो असलियत में शुभमन गिल हैं। जबकि एक फैन ने गिल की पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम से तुलना कर दी। एक फैन ने एक्स पर लिखा की शुभमन गिल टी20 टीम में जगह के हकदार नहीं हैं।

टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह समेत इस फ्लॉप खिलाड़ी का कटा प्लेइंग-XI से पत्ता

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

IND vs PAK FINAL: कैसी रही हैं भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबलों की हिस्ट्री? आंकड़ों से समझें पूरा गणित

Read More at hindi.cricketaddictor.com