UN के मंच से शाहबाज शरीफ ने अलापा भारत विरोधी राग, असीम मुनीर की तारीफ में पढ़े कसीदे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अमेरिका में भारत विरोधी राग अलापा है. इतना ही नहीं UN के मंच से शरीफ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. वहीं पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से जुड़े लोगों ने भाषण के दौरान नारेबाजी भी की है.

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता को स्वीकार किया जिससे युद्धविराम हुआ. अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो युद्ध होकर रहता. शाहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को शांति का दूत कहा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. यह हमारी ओर से किया जा सकने वाला सबसे छोटा सम्मान है.

—विज्ञापन—

वहीं UNGA में जैसे ही इजराइल के प्रधानमंत्री ने बोलना शुरू किया वैसे ही कई देशों के UN प्रतिनिधियों ने बहिष्कार करते हुए जनरल असेंबली का हॉल छोड़ दिया. इजराइल बोलने वाले देशों की सूची में पहले नंबर पर था. इसके बाद पाकिस्तान का नंबर आया और शाहबाज शरीफ ने अपना पक्ष रखा.

इसके बाद अब भारत Right to reply के तहत पाकिस्तान को उसके अनर्गल प्रलाप का जवाब देगा. परंपरा के अनुसार UN में भारत के सबसे कनिष्ट अधिकारी पाकिस्तान को आईना दिखाएंगे. भारतीय समय के अनुसार ये भाषण कल सुबह होगा. कल शाम विदेश मंत्री एस जय शंकर संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत का पक्ष रखेंगे.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com