Stock Markets: शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन की कमजोर शुरुआत हुई. ग्लोबल बाजारों में तेजी के बावजूद बाजार में आज थोड़ी कमजोरी दिखी. सेंसेक्स 67 अंक नीचे 82,946 पर खुला. निफ्टी 13 अंक नीचे 25,410 पर खुला और बैंक निफ्टी 80 अंक नीचे 55,647 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 8 पैसे कमजोर 88.21/$ पर खुला था.
एनएसई पर अधिकतर इंडेक्स में गिरावट दिख रही थी. आईटी, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, एनबीएफसी इंडेक्स में तेजी थी. वहीं, पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल शेयरों में तेजी थी. सेबी की ओर से हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट मिलने की खबर में अडाणी स्टॉक्स में बढ़िया तेजी थी.
Adani Enterprises, Adani Ports, Shriram Finance, Jio Financials, HDFC Life, SBI Life के टॉप गेनर्स में थे. वहीं, Nestle, TCS, Grasim, Power Grid, ICICI Bank, HCL Tech टॉप लूजर्स थे.
Add Zee Business as a Preferred Source
अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा तेजी देखने को मिली. डाओ, नैस्डैक, S&P 500 और रसल 2000 चारों ही इंडेक्स इंट्राडे में नए ऑल टाइम हाई छूकर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए. डाओ करीब 125 अंक चढ़ा तो नैस्डैक में डबल सेंचुरी की बढ़त दर्ज हुई.
एशियाई संकेत और GIFT निफ्टी
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख है. निक्केई 400 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. हालांकि, GIFT निफ्टी 50 अंक फिसलकर 25,450 के पास कारोबार कर रहा है. वहीं, डाओ फ्यूचर्स में शुरुआती कारोबार में सुस्ती बनी हुई है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- चौतरफा Life High पर अमेरिकी बाजार
- भारत और PM मोदी से संबंध बहुत अच्छे: ट्रंप
- चीन पर ‘फिलहाल’ टैरिफ बढ़ाना संभव नहीं: ट्रंप
- सोना $3675 के नीचे लुढ़का, क्रूड $67 पर सुस्त
- FIIs: नेट `1937 Cr की खरीदारी, DIIs 18 दिनों से खरीदार
- हिंडनबर्ग मामले में Adani ग्रुप को SEBI से बड़ी राहत
कमोडिटी अपडेट: सोना फिसला, चांदी में हल्की मजबूती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 45 डॉलर टूटकर 3,675 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया. चांदी भी सुस्त रही. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए टूटकर एक लाख 9 हजार रुपए के पास आ गया, जबकि चांदी 300 रुपए चढ़कर एक लाख 27 हजार रुपए के ऊपर बंद हुई. कच्चा तेल हल्की गिरावट के साथ 67 डॉलर प्रति बैरल के पास कारोबार कर रहा है.
जियोपॉलिटिक्स: चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंध
अमेरिका ने ईरान के चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंधों में दी गई छूट वापस ले ली है. यह प्रतिबंध 29 सितंबर से दोबारा लागू होंगे. इस पोर्ट में भारत ने बड़ा निवेश किया है, जिससे भारतीय हित प्रभावित हो सकते हैं.
भारत-अमेरिका रिश्ते
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को लेकर फिर सकारात्मक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “भारत से मेरे रिश्ते बहुत अच्छे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे करीबी हैं.” आज ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत होने वाली है, जिस पर बाजार की नजर रहेगी.
निवेशकों की बड़ी खरीदारी
विदेशी और घरेलू निवेशकों ने कल बाजार में जमकर खरीदारी की. FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 1,937 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की. वहीं, घरेलू फंड्स ने लगातार 18वें दिन निवेश जारी रखते हुए 3,300 करोड़ रुपए का प्रवाह बाजार में डाला.
अदानी ग्रुप को बड़ी राहत
हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने अदानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. सेबी ने हिंडनबर्ग के सभी आरोप खारिज कर दिए और गौतम अदानी तथा उनकी ग्रुप कंपनियों के खिलाफ जांच बंद कर दी है. इससे अदानी ग्रुप के शेयरों में आज पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल सकता है.
Read More at www.zeebiz.com