Donald Trump Controversial Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महिला सांसद पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए अपने भाई से शादी करने वाले हमें बताएगी कि अमेरिका को कैसे चलाना है? हमारे देश में कैसा कूड़ा है, जो हमें बता रहा है कि क्या करना है और कैसे करना है? अमेरिका को फिर से महान कैसे बनाएं, इस मामले पर ध्यान देने के लिए इल्हान उमर का धन्यवाद।
उन्होंने लिखा कि इल्हान उमर का अपना देश सोमालिया संघर्ष कर रहा है. वहां की सरकार का लोगों पर कंट्रोल नहीं है. गरीबी, भुखमरी, आतंकवाद, समुद्री डकैतों, गृहयुद्ध, भ्रष्टाचार और व्यापक हिंसा से सोमालिया त्रस्त है. 70% आबादी गरीबी और खाद्य असुरक्षा झेल रही है. रिश्वतखोरी, गबन और निकम्मी सरकार के कारण सोमालिया को लगातार दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में गिना जाता है. फिर भी इल्हान उमर हमें सिखा रही हैं कि अमेरिका को कैसे चलाया जाए? इल्हान पहले अपने देश की खबर लें, वहां के हालात सुधारने पर काम करें, उसे बाद ही किसी और को सिखाएं.
Read More at hindi.news24online.com